Trending Photos
नई दिल्ली : बीजेपी ने लोकसभा में गुरुवार को ऑगस्टा वेस्टलैंड का मुद्दा उठाया और इतालवी कंपनी की ओर मीडिया का दुरुपयोग किए जाने की रिपोर्टों पर चिंता जताई, जिसने इस सौदे को कराने के लिए मीडिया को कथित रूप से प्रभावित करने के मकसद से 50 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बिचौलिये क्रिश्चियन माइकल को मीडिया को ‘मैनेज’ करने के लिए यह राशि दी गयी थी। इस मुद्दे को उठाने की अनुमति देने के लिए कांग्रेस सदस्यों की ओर से जताए गए विरोध के बीच लेखी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वस्थ लोकतंत्र के अंग मीडिया का ‘दुरुपयोग’ किया गया।
उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग के समान है। यह गैर जिम्मेदाराना है क्योंकि मीडिया लोकतांत्रिक ढांचे का हिस्सा है। कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने पार्टी सदस्यों के समर्थन के बीच अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के समक्ष विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। आपको इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। कृपया ऐसा मत करिए। विरोध के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी। ऐसी रिपोर्टें हैं कि ब्रिटिश कारोबारी और इस करार में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन माइकल को ऑगस्टा वेस्टलैंड की ओर से लाखों डालर का भुगतान किया गया था।
मिलान की अपील अदालत ने अपने एक फैसले में कहा कि ऑगस्टा वेस्टलैंड की ओर से माइकल को दिए गए धन का एक बड़ा हिस्सा कंपनी के लिए उसके द्वारा किए गए काम के मुकाबले ‘पूरी तरह गैर अनुपातिक था।’ इंटरपोल ने भारत की अपील पर दिसंबर 2015 में माइकल के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था।