टाइटलर को क्लीन चिट: सिख समूहों का कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
Advertisement

टाइटलर को क्लीन चिट: सिख समूहों का कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को 1984 के दंगों में क्लीन चिट मिलने के बाद आज सिख समूह ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में आज प्रदर्शनकारी सुबह 11:30 बजे 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एकत्रित हुए । उनके हाथ में पोस्टर थे और वह नारे लगाते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस्तीफे की और टाइटलर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे ।

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को 1984 के दंगों में क्लीन चिट मिलने के बाद आज सिख समूह ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में आज प्रदर्शनकारी सुबह 11:30 बजे 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एकत्रित हुए । उनके हाथ में पोस्टर थे और वह नारे लगाते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस्तीफे की और टाइटलर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे ।

प्रदर्शनकारियों ने टाइटलर का पुतला भी फूंका। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और भारी किलेबंदी की गई थी । कांग्रेस ने कल हथियार डीलर अभिषेक वर्मा के उन दावों को खारिज कर दिया था जिसमें उसने सीबीआई के सामने यह दावा किया था कि जगदीश टाइटलर ने उसे बताया था कि 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री से मिलने के बाद उसे 1984 दंगा मामले में उसकी कथित भूमिका पर क्लीन चिट मिली थी।

उसका यह बयान सीबीआई द्वारा जांच के दौरान दर्ज किया गया था, वर्मा नवल वार रूम लीक और जालसाजी और धोखाधड़ी के अन्य मामलों में भी दोषी है। साथ ही उसने कहा कि टाइटलर ने उसे यह भी बताया था कि इस मामले में उनके खिलाफ गवाही देने वाले गवाहों को भारी रकम दी गई थी और (उनके पक्ष में गवाही देने का ) सौदा किया गया था।

 

Trending news