Trending Photos
Violence In Jahangirpuri: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में जिस कुशल चौक पर हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई, उस C Block कुशल चौक का 2020 में हुए दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट दंगों से भी कनेक्शन रहा है. ये खुलासा साल 2020 के दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट दंगों की कोर्ट में दाखिल चार्जशीट से हुआ है, जिसे दिल्ली दंगों (Delhi Riots) की साजिश की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्पेशल सेल ने अपनी चार्जशीट में किया है.
दरअसल शनिवार को जब हनुमान जयंती शोभायात्रा C Block कुशल चौक पर पहुंची तभी दो समुदाय के बीच झगड़ा हुआ और वो झगड़ा हिंसा में बदल गया. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2020 के दिल्ली दंगों की कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में खुलासा किया था कि CAA/NRC हिंसा के दौरान C Block कुशल चौक से अवैध बांग्लादेशी महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल करने के लिए 6-7 बसों में भरकर ले जाया जाता था, जिनकी संख्या करीब 300 थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Violence: FIR में अंसार नाम के शख्स का जिक्र, कई अपराधों में रहा है शामिल
वहीं जहांगीरपुरी के C ब्लॉक ईदगाह के पास CAA/NRC के खिलाफ प्रोटेस्ट साइट भी शुरू की गई थी, जिसे अवैध बांग्लादेशी महिलाएं-बच्चे और लोग चला रहे थे. वहीं चार्जशीट में ये भी लिखा है कि पथराव और दंगा करने में यहां से गए लोग भी शामिल थे. और अब जिस जगह हनुमान जयंती शोभायात्रा के निकलते समय पथराव हुआ वो जगह और ब्लॉक यही है. दिल्ली पुलिस अब इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शाम करीब साढ़े 4 बजे हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकल रही थी. इस यात्रा को K ब्लॉक तक जाना था. जब ये शोभायात्रा सवा 6 बजे C ब्लॉक में पहुंची तभी मामूली झड़प हुई और ये झड़प हिंसा में बदल गई. करीब 6 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि झगड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: हिंसा के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात, जानिए 25 बड़े अपडेट
दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मेधालाल जो इस झगड़े की कॉल को अटेंड करने आए थे, उनके हाथ में गोली लग गई. इस झगड़े के दौरान 8 पुलिसकर्मी घायल हुए. करीब 7 बजे सभी सीनियर अफसर मौके पर भारी पुलिसफोर्स के साथ पहुंचे. पूरी तरह से हिंसा को कंट्रोल करने में 1 घंटे का समय लगा और 8 बजे तक स्थिति कंट्रोल में आ गई.
LIVE TV