जैसलमेर: 5 हजार रुपये के लालच में ISI को भेज रहा था देश की गोपनीय सूचनाएं, CID ने दबोचा
Advertisement

जैसलमेर: 5 हजार रुपये के लालच में ISI को भेज रहा था देश की गोपनीय सूचनाएं, CID ने दबोचा

जैसलमेर के सम थाना अंतर्गत गंगा की बस्ती निवासी नवाब खान को सीआईडी ने दबोचा.

जैसलमेर: 5 हजार रुपये  के लालच में ISI को भेज रहा था देश की गोपनीय सूचनाएं, CID ने दबोचा

मनीष रामदेव. जैसलमेर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देश की सामरिक गोपनीय सूचनाएं व बीएसएफ, सेना, वायुसेना की गतिविधियों की जानकारी देते हुए एक शख्स को सीआईडी ने दबोचा. जैसलमेर के सम थाना अंतर्गत गंगा की बस्ती निवासी नवाब खान को एरिया वेरिफिकेशन के लिए जयपुर से जैसलमेर गुरुवार को लाया गया है. सीआईडी पुलिस के डिप्टी एसपी हरिचरण मीणा के नेतृत्व में जैसलमेर पहुंची सीआईडी की टीम ने आरोपी को जैसलमेर के कई स्थानों पर ले जाकर वेरिफिकेशन करवाया. तीन दिन पूर्व जयपुर में विशेष थाना पुलिस द्वारा ओस एक्ट में गिरफ्तार नवाब खान को न्यायालय द्वारा तीन दिन की पुलिस रिमांड में सौंपा. 

डिप्टी एसपी मीणा ने बताया कि पाक जासूस नवाब खान जैसलमर पर आने वाले सैलानियों के अलावा सेना, बीएसएफ व अन्य सुरक्षा पर्सनल को यहां के टीलों पर घुमाने के दौरान उनसे बातों ही बातों में जानकारी जुटा कर सीमा पार पाक खुफिया एजेन्सी आईएसआई को भिजवा रहा था. इसके अलावा, वह जैसलमेर रेलवे स्टेशन, सेना, बीएसएफ की मूवमेंट अन्य सामरिक कन्स्ट्रक्शन आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी सीमा पार सोशल मीडिया व विडियो कॉल के जरिये भेज रहा था.

उन्होंने बताया कि खान को पुलिस रिमांड के दौरान गुरुवार को जैसलमेर लाया गया है. उससे विभिन्न स्थलों पर ले जाकर वेरीफिकेशन करवाया जा रहा है. उसे आज जैसलमेर के मुख्य डाकघर भी ले जाया गया जहां पर उसने अपना आधारकार्ड देकर आईएसआई द्वारा पाकिस्तान से वेस्टर्न मनी ट्रांसफर द्वारा भेजे गए 5000 रुपये प्राप्त किए थे. इसके अलावा उसे जैसलमेर शहर, दामोदरा, सम, उसके गांव  आदि अन्य विभिन्न स्थलों पर ले जाकर वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है. उसको आई.एस.आई द्वारा बहुत मोटा पैसा भेजने का लालच दिया गया था. 

Trending news