जम्मू-कश्मीर: बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, 3 जवान शहीद
Advertisement
trendingNow1730077

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 2 जवान शहीद हो गए. आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट नाका पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की.

फोटो साभार: ANI

बारामूला: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला जिले में सोमवार की सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला किया. इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 2 जवान शहीद हो गए. आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट नाका पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि आतंकी हमले में घायल हुए CRPF के दो जवानों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

आपको बता दें कि इस आतंकी हमले में CRPF के कॉन्स्टेबल खुर्शीद खान और शर्मा लवकुश सुदर्शन शहीद हो गए. ये दोनों जवान बिहार के रहने वाले थे.

सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. हर तरफ दोषियों की तलाश की जा रही है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ये भी पढ़े- भारत-चीन तनाव के बीच आई एक और बड़ी खबर! बस रूस की बात मानने की है देरी

बता दें कि आतंकियों ने हताशा में इस हमले को अंजाम दिया है. दरअसल आतंकवादी कश्मीर में शांति और लगातार बेहतर हो रहे हालात से परेशान हैं.

VIDEO

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news