जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सेना और पुलिस के लगातार अभियानों की वजह से आतंकियों के पांव पूरी तरह उखड़े हुए हैं. बौखलाए हुए आतंकी अब वारदात करने के लिए बुर्के (Burqa) पहनने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों की सख्ती से आतंकी पूरी तरह बौखलाएं हुए हैं. वे अब डर और दहशत कायम करने के लिए हर हथकंडा अपनाने में जुटे हैं. आतंकी अब हमले के लिए बुर्के (Burqa) के इस्तेमाल से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.
कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने कहा कि श्रीनगर के नौगाम में बीजेपी (BJP) नेता अनवर खान ( Anwar Khan) के घर पर हमला करने वाले आंतकियों (Terrorist Attack) की पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में 4 आतंकी शामिल थे. इनमें से 2 आतंकियों की पहचान हो चुकी है. पहचाने गए दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं.
घटना में 4 आतंकी शामिल थे। 2 आतंकियों की पहचान हो चुकी है, वे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। हम लोग जल्द ही ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को समाप्त कर देंगे: IGP कश्मीर विजय कुमार (2/2) https://t.co/PFoJzsxj0U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
आईजी विजय कुमार ने कहा कि आज नौगाम में बीजेपी नेता अनवर खान (Anwar Khan) के घर पर सुरक्षाकर्मी लगे हुए थे. उसी दौरान बुर्का (Burqa) पहने एक आतंकी ने मेन गेट पर आकर दरवाजा खटखटाया. सुरक्षाकर्मियों को लगा कि कोई महिला होगी, इसलिए उन्होंने दरवाजा खोल दिया. उसी वक्त दो और आतंकी अंदर घुस गए और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक जवान शहीद रमीज राजा हो गए.
उन्होंने बताया कि फायरिंग की इस घटना के तुरंत बाद एक और आतंकी घर में दाखिल हुआ. इसके बाद उन चारों ने मिलकर अनवर खान की तलाश की लेकिन संयोग से वहां न होने की वजह से वे बच गए. आईजी ने बताया कि चारों आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को खत्म कर दिया जाएगा.
#JKPSalutesBraveheart
Wreath laying ceremony of Ct Rameez Raja who attained martyrdom in a #cowardly #terrorist attack at Nowgam, held at DPL Srinagar. DivCom, IGP Kashmir, IG CRPF and other senior officers paid homage to the martyr. #RIP@JmuKmrPolice pic.twitter.com/VbRoOAx4Iw— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 1, 2021
बताते चलें कि श्रीनगर के नौगाम में रहने वाले अनवर खान (Anwar Khan) के घर पर आज दोपहर आतंकियों ने हमला कर दिया था. घर पर न होने की वजह से अनवर खान बच गए थे. वहीं उनका एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया था.
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: श्रीनगर में आतंकियों ने BJP नेता के घर को बनाया निशाना, सुरक्षाकर्मी जख्मी
इस हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था और और सर्च ऑपरेशन चलाया. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने जवानों पर भी फायरिंग की, जिसमें एक जवान भी जख्मी हो गया. इस घटना में चारों आतंकी भाग निकलने में कामयाब रहे. उसके बाद से सुरक्षाबल लगातार उनकी खोज में अभियान चला रहे हैं.
LIVE TV