J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, तीसरे की तलाश जारी
Advertisement
trendingNow1805945

J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, तीसरे की तलाश जारी

कुछ दिन पहले 3 आतंकी पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ करने में सफल हुए थे. सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी मिलने के बाद से सेना सतर्क थी और आतंकियों की तलाश कर रही थी. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में रविवार को दो आंतकी का एनकाउंटर कर दिया गया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुंछ (Poonch) जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ (Encounter) में दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. जबकि अन्य एक पाकिस्तानी आतंकी की तलाश की जा रही है. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. 

दरअसल, तीन आतंकियों ने कुछ दिन पहले भारत में घुसपैठ की थी. सेना के जवानों की मदद से आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुदूर छतापानी-दुगरन गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान रविवार को सुरक्षाबलों ने आंतकवादियों को चारो ओर से घेर लिया और सरेंडर कराने की कोशिश की. लेकिन बर्फबारी की वजह से तीनों आंतकी छिपने में कामयाब रहे. 

ये भी पढ़ें:- चीन की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय सेना, किए गए ये खास इंतजाम

और फिर कुछ देर बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. जबकि तीसरे आतंकी की तलाश भी की जा रही है. सुरक्षाबलों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में जारी निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान की ओर से लगातार साजिश रची जा रही है. हांलाकि कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद भारी संख्या में लोग मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news