जम्‍मू-कश्‍मीर: बारामुला के एक घर में लगी आग, सेना के प्रयासों से बची कई लोगों की जान
Advertisement
trendingNow1544480

जम्‍मू-कश्‍मीर: बारामुला के एक घर में लगी आग, सेना के प्रयासों से बची कई लोगों की जान

जम्‍मू और कश्‍मीर के बारामुला में एक घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद सेना के जवानों ने अपनी कार्रवाई शुरू की थी.  

सेना के प्रयासों के चलते घर में फंसे कई लोगों की जिंदगी को बचा लिया गया.

नई दिल्‍ली: भारतीय सेना के प्रयासों के चलते सोमवार को कई लोगों की जान बच सकी. दरअसल, यह मामला जम्‍मू और कश्‍मीर के बारामुला का है. सोमवार तड़के बारामुला शहर स्थिति एक घर में अचानक आग लग गई. जैसे ही सेना के जवानों को इस आग के बाबत पता चला, वे दमकल से जुड़े साजो-सामान के साथ मौके के लिए रवाना हो गए. लंबी जद्दोजहद के बाद सेना ने न केवल आग पर काबू पा लिया, बल्कि घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाल लिया. 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सोमवार तड़के सूचना मिली कि बारामुला के दुदबुग इलाके स्थित एक घर आग की लपटों से घिरा हुआ है. सूचना मिलते ही, भारतीय सेना के जवान अपनी फायर यूनिट के साथ मौके के लिए रवाना हो गए. मौके पर पहुंचे सेना के जवानों के सामने तीन चुनौतियां थी. पहली चुनौती, जिस घर में आग लगी थी, उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालना था. दूसरी चुनौती, आग पर जल्‍द से जल्‍द काबू पाना था. वहीं, तीसरी चुनौती, आग को दूसरे घरों तक पहुंचने से रोकना था. 

fallback

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सेना की फायर यूनिट ने एक साथ तीनों चुनौतियों पर काम शुरू किया. सेना की एक विंग आग बुझाने में लग गई, जबकि दूसरी यूनिट घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गई. सेना की फायर यूनिट ने दोनों तरफ से पानी की बौछार कर आग को पड़ोस के घरों में पहुंचने से रोकने में जुट गई. कुछ ही देर की कवायद के बाद सेना को तीनों मोर्चों पर सफलता मिली. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news