कैबिनेट की बैठक से 1 घंटे पहले पीएम मोदी के आवास पहुंचे अमित शाह, 35A पर फैसले की अटकलें
Advertisement
trendingNow1559005

कैबिनेट की बैठक से 1 घंटे पहले पीएम मोदी के आवास पहुंचे अमित शाह, 35A पर फैसले की अटकलें

इससे पहले सूत्रों के मुताबिक आज सुबह अमित शाह की केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी चर्चा हुई है.

कैबिनेट की बैठक से 1 घंटे पहले पीएम मोदी के आवास पहुंचे अमित शाह, 35A पर फैसले की अटकलें

नई दिल्‍ली: सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे हैं. राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. इससे पहले सूत्रों के मुताबिक आज सुबह अमित शाह की केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी चर्चा हुई है. कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री आवास (7 लोक कल्याण मार्ग) पर सुबह 09.30 बजे शुरू होगी. ऐसी अटकलें हैं कि इस बैठक में जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात, आर्टिकल 35ए और धारा 370 पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं राज्‍य के तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की राज्य की डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ आपात बैठक हुई है.

उधर कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है. जम्मू में सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने सलाह दी गई है. श्रीनगर में सभी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. खबर है कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है. जम्मू के 8 जिलों सीआरपीएफ की 40 कंपनियां तैनात कर दी गई है. 

इस संदर्भ में कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 35A और 370 के बारे में सबसे ज्‍यादा चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए बिंदुवार जानते हैं कि इन अनुच्‍छेदों का आशय क्‍या है? इनको हटाने की मांग क्‍यों हो रही है?

LIVE TV

अनुच्छेद 35A?
1. 35A राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 14 मई 1954 को लागू किया
2. तत्कालीन सरकार ने धारा 370 की ताकत इस्तेमाल की थी
3. जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 35A, धारा 370 का हिस्सा है
4. राष्ट्रपति से पास होने के बाद संविधान में इसे जोड़ दिया गया
5. जम्मू कश्मीर में बाहरी राज्यों के लोग संपत्ति नहीं खरीद सकते
6. 14 मई 1954 को राज्य में रहने वाले लोग ही वहां के नागरिक माने गए. 1954 से 10 साल पहले से रहने वाले लोगों को नागरिक माना गया.
7. J&K की लड़की के बाहरी से शादी करने पर राज्‍य की नागरिकता से जुड़े अधिकार खत्म हो जाते हैं. शादी करने पर लड़की के बच्चों के भी जम्‍मू-कश्‍मीर में अधिकार नहीं माने जाते.

35A हटाने की मांग क्यों?
1. इस अनुच्छेद को संसद के जरिए लागू नहीं किया गया है
2. इस अनुच्छेद की वजह से शरणार्थी अधिकार से वंचित हैं
3. पाक के शरणार्थियों को जम्मू कश्मीर की नागरिकता नहीं
4. इनमें 80 फीसदी लोग पिछड़े और दलित हिंदू समुदाय के हैं
5. जम्मू कश्मीर में शादी करने वाली महिलाओं से भेदभाव जारी
6. भारतीय नागरिकों के साथ जम्मू कश्मीर में भेदभाव होता है
7. जम्मू कश्मीर में संविधान से मिले अधिकार खत्म हो जाते हैं
8. संविधान सभा से संसद की कार्यवाही तक बिल का जिक्र नहीं
9. अनुच्छेद 35A के लिए संविधान संशोधन लाने का भी जिक्र नहीं

जम्‍मू-कश्‍मीर: कोई अनुमान नहीं लगा पा रहा कि वास्‍तव में क्‍या होने वाला है

धारा 370 पर विवाद क्यों?
1. जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता, झंडा भी अलग
2. J&K में राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान अपराध नहीं होता है
3. देश के सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेश जम्मू-कश्मीर में मान्य नहीं होते हैं
4. संसद जम्मू-कश्मीर को लेकर सीमित क्षेत्र में ही कानून बना सकती है
4. रक्षा, विदेश, संचार छोड़कर केंद्र के कानून J&K पर लागू नहीं होते
5. केंद्र का कानून लागू करने के लिये J&K विधानसभा से सहमति ज़रूरी
6. वित्तीय आपातकाल के लिये संविधान की धारा 360 J&K पर लागू नहीं
7. धारा 356 लागू नहीं, राष्ट्रपति राज्य का संविधान बर्खास्त नहीं कर सकते
8. कश्मीर में हिन्दू-सिख अल्पसंख्यकों को 16% आरक्षण नहीं मिलता
9. जम्मू कश्मीर में 1976 का शहरी भूमि कानून लागू नहीं होता है.
10. धारा 370 की वजह से कश्मीर में RTI और RTE लागू नहीं होता. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष नहीं, 6 वर्ष होता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news