जम्मू-कश्मीरः उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो BAT आतंकी ढेर
Advertisement

जम्मू-कश्मीरः उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो BAT आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना और सुरक्षाबलों के जवानों आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना और सुरक्षाबलों के जवानों आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकी पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम यानि (BAT) के थे. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने बताया कि संभावित त्रासदी को टाल दिया गया.  डीजीपी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बीएटी के इस हमले को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया है. दुलांजा उरी में दो आतंकवादी मारे गये. हमारी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है. संभावित त्रासदी को टाल दिया गया है.’’ बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

  1. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में दो आतंकी ढेर
  2. घुसपैठ की कोशिश में आतंकी, सेना पर की थी फायरिंग
  3. मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम के

 

बता दें कि शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. मारे गए आतंकी के पास से एक हथियार भी बरामद हुए थे. उस वक्त भी सेना ने आशंका जताई थी कि घुसपैठ कर रहे बाकी आतंकी या तो वापस लौटने में कामयाब हुए है या फिर जंगलो में ही कहीं छिपे बैठे है. 

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news