उरी में हुई घुसपैठ की जांच करेगी NIA, गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी ने किया ये खुलासा
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी और भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकी अली बाबर (Pakistan Terrorist Ali Bahar) को पकड़ा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी.
- उरी में हुई घुसपैठ की जांच NIA करेगी
- सेना ने उरी से एक आतंकी को गिरफ्तार किया था
- घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना ने मदद की थी
Trending Photos

श्रीनगर: पाकिस्तान समर्थित आतंकियो का ग्रुप लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के जरिए जम्मू से होते हुए घाटी में घुसने की प्लानिंग बना रहे हैं और इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) भी सीमा पार करने में लगातार उनकी मदद कर रही है. पिछले महीने उरी में भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी.