Raid in Kathua: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट्ट से पूछताछ के बाद इलाके में छापेमारी की गई थी.
Trending Photos
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने 3 IED और 3 स्टिक बम बरामद किए. सुरक्षाबलों ने जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद इलाके नें छापेमारी की गई, जहां ये विस्फोटक बरामद हुआ. सुरक्षाबल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
जैश आतंकी जाकिर से पूछताछ के बाद छापेमारी
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों मे ये एक्शन जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट्ट से पूछताछ के बाद किया. बता दें कि उधमपुर ब्लास्ट के बाद सतर्क जिला पुलिस ने बिलावर के मलाड निवासी जाकिर को पकड़ा था.
Kathua Police today recovered 3 IEDs and 3 sticky bombs on the disclosure of arrested Jaish terrorist Zakir Hussain Bhat. Further investigation into the case is going on: ADGP Jammu Mukesh Singh
(File Pic) pic.twitter.com/pkYuLuUjgD
— ANI (@ANI) October 8, 2022
संदिग्ध गुब्बारा बरामद
इसके अलावा कठुआ इलाके में बॉर्डर के पास पुलिस ने संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया है. इस गुब्बारे पर पाकिस्तान के समर्थन का नारा लिखा था. जानकारी के मुताबिक गुब्बारे पर 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था. पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां गुब्बारे की जांच में जुटी हैं.
कौन है आतंकी जाकिर?
गौरतलब है कि जैश आतंकी जाकिर सोशल मीडिया ऐप्स की मदद से पाकिस्तान में बैठे जैश आतंकवादियों के संपर्क में था. उसके पास से IED बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि वो घाटी में बड़े हमले की साजिश रच रहा था. वो पहले भी एक मामले में दोषी है. वो 14 साल से कोट भलवाल जेल में बंद था और 2019 में रिहा किया गया था. जेल से निकलने के बाद वो फिर से आतंकी साजिशों में शामिल रहने लगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर