Perfume Bomb: J-K में पहली बार मिला परफ्यूम बम, घाटी में फैली सनसनी, क्यों है इतना खतरनाक; डीजीपी ने बताया
Jammu-Kashmir Narwal Blast: डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, आरिफ के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. पाक अपनी जमीन का उपयोग आतंकियों को करने दे रहा है. इसी का इस्तेमाल करके आतंकवादी पूरी दुनिया में बेगुनाहों की हत्या कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच पाकिस्तान सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
Trending Photos

Jammu-Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो नरवाल इलाके में हुए डबल ब्लास्ट में शामिल था. ये आतंकी परफ्यूम IED का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने इसके पास से परफ्यूम IED भी बरामद किया है, जो पहली बार मिला है. घाटी में यह हमला 21 जनवरी को हुआ था. इसमें 9 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घाटी में पहली बार परफ्यूम IED मिलने से सनसनी फैल गई है. ये IED इतना खतरनाक है कि इसे खोलने या दबाने की कोशिश मात्र से ही ये फट जाता है.