बगावत से विलय के सफर में बाबूलाल मरांडी को लगे 14 साल, शाह ने कुछ यूं की तारीफ
Advertisement

बगावत से विलय के सफर में बाबूलाल मरांडी को लगे 14 साल, शाह ने कुछ यूं की तारीफ

जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी का विलय भारतीय जनता पार्टी (BJP) में कर दिया है. इस मौके पर बीजेपी के सांसद भी मंच पर मौजूद रहे. 

गृहमंत्री अमित शाह ने बाबूलाल मरांडी का माला पहनाकर स्वागत किया

रांची: जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी का विलय भारतीय जनता पार्टी (BJP) में कर दिया है. इस मौके पर बीजेपी के सांसद भी मंच पर मौजूद रहे. बाबूलाल ने इस विलय का सूत्रधार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर को बताया. उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में बीजेपी और संगठन के कार्यकर्ताओं का योगदान भी रहा है.

विलय के दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बाबूलाल मरांडी का माला पहनाकर स्वागत किया. अमित शाह ने कहा, 'बाबूलाल के आने से बीजेपी की ताकत और बढ़ेगी. हम झारखंड में चुनाव जरूर हारे हैं, पर झारखंड में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कहने आए हैं कि बीजेपी का लक्ष्य चुनाव जीतना नहीं है बल्कि देश-प्रदेश को आगे बढ़ाना होता है.'

शाह ने कहा, 'झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया है, बीजेपी उसका सम्मान करती है. हम झारखंड की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि सत्ता में रहते हुए जितना काम किया, उससे ज्यादा विपक्ष में रहते हुए सत्ताधारी दल का कान पकड़कर करेंगे. भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, आतंकवाद की बढ़ोतरी का प्रयास यहां हो रहा है.'

शाह ने कहा, 'सूबे में नई सरकार बनी है, रघुवर सरकार ने जिस काम को आगे बढ़ाया उसे नई सरकार भी आगे बढ़ाने का काम करे, बीजेपी जिम्मेदार विपक्ष के नाते उनके साथ खड़ी रहेगी. लेकिन जिस तरह से पश्चिमी सिंहभूमि में 7 आदिवासियों की निर्मम हत्या हुई, मैंने अपने जीवन मे ऐसी निर्मम हत्या कहीं भी नहीं देखी है और राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है.'

ये भी देखें- 

शाह ने कहा, 'अगर इसी प्रकार राज्य की कानून व्यवस्था चली तो बीजेपी सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी. झारखंड को पतन के रास्ते पर जाते हुए हम नहीं देख सकते.' अमित शाह ने बाबूलाल को भरोसा दिलाया कि उनकी शक्तियों का उपयोग हम राज्य के लिए करेंगे. 

उन्होंने कहा, '2014 से ही अध्यक्ष बनने के बाद से हम बाबूलाल को लाने का प्रयास करते रहे पर सच कहा बाबूलाल ने, थोड़े जिद्दी किस्म के हैं जल्दी नहीं माने.'

वहीं विलय समारोह में बाबूलाल ने कहा, 'जब हम पार्टी छोड़े, तभी से बीजेपी के नेता वापस लाने का प्रयास कर रहे थे, पर हर आदमी की अपनी जिद होती है, अपने आप को मनाना भी मुश्किल होता है.' बाबूलाल ने 2019 विधानसभा चुनाव के बाद यहां तक पहुंचाने में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर को सूत्रधार बताया और कहा कि उम्मीद नहीं थी किबीजेपी के कार्यकर्ता वापस आने पर इतना प्यार देगें.

बाबूलाल ने कहा, 'यहां जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसे निभाऊंगा. चाहें झाड़ू लगाने का ही काम हो. अगर आज देश सेक्युलर है तो हिंदुत्व की विचारधारा के कारण. आज देश की अधिकांश पार्टी परिवार तक सीमित हैं.'

बाबूलाल ने हेमन्त सरकार पर भी निशाना साधा और कहा, 'सूबे के सीएम बता रहे हैं खजाना खाली है, काम करते नहीं हैं और कहते हैं खजाना खाली है. ट्विटर पर सरकार बहुत दिन चलती नहीं है. राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बदतर है, रोज हत्याएं हो रही हैं.'

इस विलय समारोह में पूर्व सीएम रघुवरदास ने मंच से कहा, 'हमारे इस मिलन समारोह से सत्ताधारी दल जरूर परेशान हो रहे होंगे. हम जल्द वापसी करेंगे.' उन्होंने कहा कि 5 साल की अवधि तक हमारी सरकार ने झारखंड का चेहरा बदलने का काम किया. भ्रष्टाचार के लिए बदनाम राज्य को बेदाग सरकार देने का काम किया पर वर्तमान सरकार एक ही काम कर रही है कि कैसे पूर्ववर्ती सरकार को बदनाम किया जाए.

रघुवरदास ने कहा कि झारखंड में उग्रवाद फिर से बढ़ा है. कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. नई सरकार के गठन के डेढ़ महीने बीतने के साथ ही सत्ता के गलियारों में दलाल और बिचौलिओं का जमावड़ा होने लगा है. 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यक्रम में कहा, 'बाबूलाल का संगठन का लंबा अनुभव रहा है. हम सबको उनके अनुभव का लाभ मिलेगा. बीजेपी हमेशा से देश को एक परिवार के रूप में देखती है.' झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि जेवीएम के विलय होने से झारखंड में बीजेपी और मजबूत होगी. 

Trending news