J&K: आतंक पर लोकतंत्र भारी, DDC चुनावों में वोटर ने यूं दिया आतंकवाद को जवाब
Advertisement
trendingNow1797688

J&K: आतंक पर लोकतंत्र भारी, DDC चुनावों में वोटर ने यूं दिया आतंकवाद को जवाब

जम्मू कश्मीर (J&K) से अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रदेश में जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव हो रहे हैं. इन चुनाव के अब तक 8 चरणों में से 2 चरण पूरे हो चुके हैं. इन चुनावों में लोगों ने वोट के जरिए आतंक को कड़ा जवाब दिया है.

फाइल फोटो

जम्मू: जम्मू कश्मीर (J&K) से अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रदेश में जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव हो रहे हैं. इन चुनाव के अब तक 8 चरणों में से 2 चरण पूरे हो चुके हैं. इन दो चरणों में ही जनता के जोश और उत्साह ने इसकी कामयाबी की इबारत लिख दी है.

  1. जम्मू कश्मीर में दो चरणों की हो चुकी है वोटिंग
  2. अनुच्छेद 370 की वजह से आज तक नहीं हो पाए थे चुनाव
  3. IPS इम्तियाज हुसैन ने शेयर किया DDC चुनावों का वीडियो

जम्मू कश्मीर में दो चरणों की हो चुकी है वोटिंग
प्रदेश में 28 नवंबर को पहले चरण के लिए 43 सीटों पर करीब 52 प्रतिशत मतदान हुआ. दूसरे चरण के लिए 43 सीटों पर करीब 49 प्रतिशत वोट डाले गए. कभी चुनावों के बहिष्कार को ही राजनीति का धर्म मानने वाला कश्मीर आज वोटिंग के लिए ज्यादा और ज्यादा वक्त की मांग कर रहा है. 

DDC चुनावों में उमड़ रही है मतदाताओं की भीड़
सुरक्षा की वजह से मतदान के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक का वक्त निर्धारित है. लेकिन लोगों की मांग है कि आने वाले चरणों में इस समय को ओर बढ़ाया जाए. कड़ाके की ठंड में इन चुनावों में लोगों की भागीदारी ने रिकॉर्ड बनाया है. 

अनुच्छेद 370 की वजह से आज तक नहीं हो पाए थे चुनाव
जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 लागू होने की वजह से आज तक DDC के चुनाव नहीं हो पाए थे. जिससे वहां के लोग देश के बाकी क्षेत्रों की तरह स्थानीय स्वशासन से महरूम थे. पिछले साल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद DDC चुनावों का रास्ता साफ हुआ. जिसके बाद लोग जमकर इन निकाय चुनावों में भागीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- J&K: DDC चुनावों में खलल डालने के लिए पाकिस्तान ने रची ये खतरनाक साजिश

IPS इम्तियाज हुसैन ने शेयर किया DDC चुनावों का वीडियो
जम्मू कश्मीर के IPS इम्तियाज हुसैन ने DDC चुनाव में भागीदारी करने पर लोगों की खुशी का एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कश्मीर घाटी में चुनाव प्रचार के लिए जुलूस निकल रहा है और उस भीड़ में शामिल लोग जमकर थिरक रहे हैं. IPS इम्तियाज हुसैन ने लिखा कि यह किसी एक की नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत है. काफी समय बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखकर अच्छा लग रहा है. 

देखें वीडियो- 

गुपकार गठबंधन को है अनुच्छेद 370 हटने का भारी मलाल
बता दें कि जम्मू कश्मीर में वर्षों से राज करने वाले परिवार को अनुच्छेद 370 हटने का भारी मलाल है. इससे उनकी पारिवारिक सत्ता उनसे हमेशा के लिए छिन गई है. कभी एक-दूसरे के गले की फांस बनने वाली पार्टियां भी 370 की बहाली के लिए अब गले मिल रही हैं. बौखलाहट का आलम तो ये है कि उन्हें तिरंगा उठाने पर भी ऐतराज है. 

सत्ता को पारिवारिक जागीर समझने वाले दल नाराज
महबूबा की ये बेचैनी यूं ही नहीं है. किसी का काला सच अगर सामने आये तो ऐसा आक्रोश लाजमी है. सत्ता को परिवार की जागीर समझने वाले अगर ज़मीन पर आ जाएं तो ये गुस्सा लाजमी है. क्योंकि सच कितना भी पर्दानशीं क्यों ना हो, वक्त की ठोकर उसे बेपर्दा कर ही देती है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news