अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर जाना जाएगा JNU मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, इस सत्र से होगा परिवर्तन
Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर जाना जाएगा JNU मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, इस सत्र से होगा परिवर्तन

गुरुवार को जेएनयू की 275वीं कार्यकारी समिति की बैठक के बाद आधिकारिक तौर कहा गया है कि वह 2019-20 के सत्र से अपने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योशिप का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखेगी. 

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर जाना जाएगा JNU मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, इस सत्र से होगा परिवर्तन

नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश के कई सरकारी संगठनों और संस्थाओं ने अपने नामों को बदलने का फैसला लिया है. संगठनों और संस्थाओं का कहना है कि वह ऐसा करके पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की ओर से घोषणा की गई है वह अपने नए इंस्टीट्यूट का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखेगी. 

2019-20 सत्र में बदला जाएगा नाम
गुरुवार को जेएनयू की 275वीं कार्यकारी समिति की बैठक के बाद आधिकारिक तौर कहा गया है कि वह 2019-20 के सत्र से अपने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योशिप का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखेगी. 

ये भी पढ़ें: जब वाजपेयी के लिए दिलीप कुमार ने पाक PM नवाज शरीफ को सिखाई थी 'शराफत'

 

 

 

ये भी पढ़ें: वाजपेयी ने कारगिल युद्ध के 5 साल बाद पाकिस्तान भेजी थी क्रिकेट टीम, गांगुली से कहा था- खेल ही नहीं, दिल भी जीतिए

 

275वीं बैठक में वाजपेयी को किया गया याद
जेएनयू की 275वीं कार्यकारी समिति की बैठक की शुरुआत में ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई. 

इन राज्यों में बदले जाएंगे संस्थाओं के नाम
उल्लेखनीय है कि जेएनयू से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कुछ दिन बाद ही छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कई संस्थाओं और जगहों के नाम बदलने का फैसला लिया गया है. राजधानी नया रायपुर का नाम अब 'अटल नगर' कर दिया गया तो अभी तक बिलासपुर यूनिवर्सिटी के नाम से जानी जाने वाली सेंट्रल यूनिवर्सिटी अब 'अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी' किया गया है. 

Trending news