CBI के अंतरिम चीफ के खिलाफ याचिका, CJI और जस्टिस सीकरी के बाद अब एक और जज ने खुद को किया अलग
topStories1hindi494330

CBI के अंतरिम चीफ के खिलाफ याचिका, CJI और जस्टिस सीकरी के बाद अब एक और जज ने खुद को किया अलग

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच टकराव सामने आने के बाद 24 अक्टूबर को राव को अंतरिम सीबीआई निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. 

नई दिल्लीः  एम.नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से अब जस्टिस एन वी रमन्ना ने भी खुद को अलग कर लिया है. इससे पहले CJI रंजन गोगोई और जस्टिस सीकरी ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था.यानि इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग करने वाले जस्टिस रमन्ना तीसरे जज हैं. इस मामले पर अब नई बेंच करेगी सुनवाई. बता दें कि जस्टिस सीकरी द्वारा सुनवाई से खुद को अलग करने बाद ये केस जस्टिस रमन्ना, मोहन एम शांतनागोदर और इंदिरा बनर्जी की बेंच के सामने सुनवाई के लिए आया था. 


लाइव टीवी

Trending news