अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन, बनाई 'मक्कल निधि मय्यम' पार्टी
Advertisement
trendingNow1375390

अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन, बनाई 'मक्कल निधि मय्यम' पार्टी

दक्षिण भारत के सुपर स्टार कमल हासन ने 'मक्कल निधि मय्यम' नाम से राजनीतिक पार्टी बनाए जाने का ऐलान किया है.

 

 

अभिनेता कमल हासन ने नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है

नई दिल्ली : दक्षिण भारत के सुपर स्टार कमल हासन ने बुधवार को अपनी राजनीतिक पारी शुरू करते हुए नई पार्टी का ऐलान किया. मदुरै में एक जनसभा में 'मक्कल निधि मय्यम' नाम से पार्टी बनाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के झंडे का भी लोकार्पण किया. पार्टी की घोषणा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंच पर मौजूद थे.

  1. अभिनेता से राजनेता बने सुपर स्टार कमल हासन
  2. मदुरै में नई पार्टी MNM बनाने की घोषणा की है
  3. पार्टी लॉन्चिंग में दिल्ली CM केजरीवाल भी मौजूद

कमल हासन ने कहा कि वह भाषण देने की बजाय जनता से सुझावों की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों से सहयोग के साथ-साथ सुझाव भी चाहेंगे ताकि आज के राजनीतिक दौर में उनकी पार्टी उदाहरण पेश कर सके. 

एपीजे कलाम को बताया आदर्श
पार्टी की घोषणा से पहले कमल हासन सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर गए. उन्होंने पई करुंभ स्थित कलाम के स्मारक का भी दौरा किया. उनका उस स्कूल में भी जाने का कार्यक्रम था जहा पूर्व राष्ट्रपति ने पढ़ाई की थी, लेकिन राजनीतिक कारणों से उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली. उन्होंने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति के आदर्शों का पालन करेंगे और उनकी पार्टी आम जनता की पार्टी है. वहां मौजूद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कमल हासन ने कहा कि लोग उनकी विचारधारा के बारे में पूछते हैं. उन्होंने कहा कि सभी को अच्छी शिक्षा, भ्रष्टाचार मुक्त समाज और समाज से जाति-धर्म के खेल को रोकना ही उनकी विचारधारा है.

उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि मय्यम क्या है, मैं दक्षिणपंथी हूं या वामपंथी? इसलिए मैंने मय्यम नाम रखा है, जिसका मतलब होता है केंद्र, आपस में जुड़े हुए 6 हाथ देश के 6 राज्यों को दर्शाते हैं और हाथों के बीच एक स्टार यहां की जनता को प्रदर्शित करता है.

fallback
कमल हसन द्वारा नई पार्टी की घोषणा के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे

अरविंद केजरीवाल ने भी किया संबोधित
पार्टी की लॉन्चिंग पर मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियों को ही नकार कर उन्हें 70 में से 67 सीटों पर विजयी बनाया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह ही जोश तमिलनाडु की जनता में देखने को मिल रहा है और उन्हें लगता है कि तमिलनाडु की जनता दिल्ली का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी. 

तमिलनाडु : कमल हासन और रजनीकांत की मुलाकात से शुरू हुआ कयासों का दौर

द्रमुक ने साधा कमल हासन पर निशाना
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कागज के वे फूल जिनमें खुशबू नहीं होती, वे केवल एक मौसम में खिलते हैं, लेकिन जल्द ही मुरझा जाते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि, "द्रमुक एक बरगद के वृक्ष की तरह है, जिसकी मजबूत जड़ और शाखाएं हैं. इसे कोई भी हिला नहीं सकता. पार्टियां एक मौसम में पैदा हो सकती हैं, लेकिन वे केवल एक कागज के फूल की तरह हैं, जिसके पास सुगंध नहीं है. वे जल्द ही मुरझा जाएंगे." कमल ने द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि से आशीर्वाद लेने के लिए गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात की थी. स्टालिन भी उस वक्त वहां उपस्थित थे. 

रजनीकांत का रंग भगवा होने पर उनके साथ गठबंधन की उम्मीद नहीं : कमल हासन

रजनीकांत से मिले हासन
उल्‍लेखनीय है कि राजनीति के मैदान में उतरने से पहले फिल्मस्टार कमल हासन ने बीते रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की थी और कहा था कि 21 फरवरी को अपनी पार्टी शुरू करने से पहले वह उन लोगों से मिल रहे हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं. दोनों ही घोषणा कर चुके हैं कि वे राजनीति में उतरेंगे. उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं.

Trending news