Tamil Nadu: पिता Kamal Haasan के चुनाव प्रचार में बेटी अक्षरा ने कजिन के साथ किया डांस, Video वायरल
Advertisement
trendingNow1878920

Tamil Nadu: पिता Kamal Haasan के चुनाव प्रचार में बेटी अक्षरा ने कजिन के साथ किया डांस, Video वायरल

कमल हासन (Kamal Haasan) कोयंबटूर दक्षिण (Coimbatore South) से चुनाव लड़ रहे हैं. जीत के लिए परिवार ने भी प्रचार में पसीना बहाया. सियासी प्रचार से इतर बेटी अक्षरा हसन (Akshara Haasan) ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पिता के प्रचार की कमान संभाली.

फोटो क्रेडिट Twitter: (@Iaksharahaasan)

कोयंबटूर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Elections 2021) के लिए वोटिंग होनी है. चुनावी शोर पहले ही थम चुका है. बाकी चुनावी प्रदेशों की तरह दक्षिण के इस बड़े राज्य में भी जबरदस्त सियासी सरगर्मी और हलचल देखने को मिली. एआईएडीएमके (AIADMK) और डीएमके (DMK) गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबले की खबरों के बीच अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) भी अपनी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में हैं.

  1. तमिलनाडु में मंगलवार को मतदान
  2. चुनावी संग्राम में कमल हासन मौजूद
  3. बेटी अक्षरा ने पिता के लिए मांगे वोट

अक्षरा हासन ने किया प्रचार

कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण (Coimbatore South) से चुनाव लड़ रहे हैं. जीत के लिए परिवार ने भी प्रचार में पसीना बहाया. सियासी प्रचार से इतर बेटी अक्षरा हसन (Akshara Haasan) ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पिता के प्रचार की कमान संभाली. पिता की जीत की उम्मीद की बीच उन्होंने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनकी इसी कैंपेनिंग के दौरान किया गया अक्षरा का एक डांस अब वायरल हो रहा है. 

 

ये भी पढ़ें- Assembly Polls: तमिलनाडु में थमा चुनावी शोर, प्रचार के आखिरी दिन Kamal Haasan पर केस दर्ज

कौन हैं अक्षरा हसन?

अक्षरा हासन, कमल हासन की छोटी बेटी हैं. उनकी बड़ी बहन मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) हैं. जिन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धनुष (Dhanush) की मूवी 'शमिताभ' (Shamitabh) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अक्षरा भी काफी टैलेंटेड हैं. उन्होंने पिता के प्रचार के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर की हैं.  

कमल हासन के चुनाव प्रचार के दौरान अक्षरा हासन तो एक्टिव रहीं वहीं उनकी कजिन सुहासिनी (Suhasini Mani Ratnam) ने भी उनका साथ दिया है. दोनों ने डांस के दौरान लोगों से अपील की कि वो कमल हासन को ही अपना वोट दें.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news