Karnataka Exit Poll Result: कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार? एग्जिट पोल में हो गया खुलासा
Advertisement
trendingNow11689218

Karnataka Exit Poll Result: कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार? एग्जिट पोल में हो गया खुलासा

ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को 103-118 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 79-94 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, जेडीएस को 25-33 संभव है. इसके अलवा अन्य को 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं.

Karnataka Exit Poll Result: कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार? एग्जिट पोल में हो गया खुलासा

Karnataka Chunav Exit Poll Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सभी 224 सीटों पर मतदान खत्म हो चुके हैं और नतीजे 13 मई को आएंगे. उससे पहले ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने EXIT POLL किया है. इस EXIT POLL के लिए ZEE NEWS और MATRIZE की टीम ने कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं से बात की और उनकी राय जानी. कर्नाटक के मतदाताओं की राय के आधार पर ही EXIT POLL के आंकड़े तैयार किए गए हैं. आपको बता दें कि ये चुनाव के नतीजे नहीं हैं और सिर्फ EXIT POLL है. इस EXIT POLL में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 5 प्रतिशत है.

कर्नाटक में कांग्रेस को मिलेगी सबसे ज्यादा सीटें

ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है और उसे 103-118 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 79-94 सीटें मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल (Karnataka Chunav Exit Poll Result) के अनुसार, जेडीएस को 25-33 सीटे मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 2 से 5 सीटें जा सकती हैं.

कर्नाटक में किस पार्टी को मिला कितना वोट?

ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल (Karnataka Exit Polls) के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट मिलने की संभावना है और उसे 41 प्रतिशत वोट मिल सकता है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 36 प्रतिशत वोट, जेडीएस को 17 प्रतिशत वोट संभव है. वहीं, अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.

2024 चुनाव पर होगा कर्नाटक चुनाव का बड़ा असर

कर्नाटक को सिर्फ एक राज्य का विधानसभा चुनाव मत समझिए. 2024 के लोकसभा चुनाव पर इसका बड़ा असर होगा. अगर बीजेपी जीती तो दक्षिण में इसकी राजनीतिक मजबूती बढ़ेगी. वहीं, कांग्रेस को बहुमत मिला तो बीजेपी के खिलाफ उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कर्नाटक जीत से बीजेपी को तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में मदद मिलेगी. वहीं, कर्नाटक में विजय यदि कांग्रेस को मिली तो विपक्षी एकता मजबूत होगी, विपक्षी पार्टियों का भरोसा कांग्रेस पर बढ़ेगा.

बीजेपी के लिए कर्नाटक की जीत लोकसभा चुनावों के लिए बूस्टर डोज वाला काम करेगी. जबकि, कांग्रेस की जीत बीजेपी के दक्षिण प्लान के रास्ते की चुनौती बढ़ाएगी. कर्नाटक में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो दक्षिण के 5 राज्यों की 129 लोकसभा सीटों का रास्ता आसान होगा. 13 मई को अगर कांग्रेस को मैजिक नंबर मिला तो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की चुनावी फाइट में मुकाबला जोरदार होगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news