बवाल होने के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस, पीएम मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट किए डिलीट
Advertisement
trendingNow11010257

बवाल होने के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस, पीएम मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट किए डिलीट

कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट (Tweet) डिलीट कर दिए हैं. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए माफी मांगने से इनकार कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: चौतरफा आलोचनाओं के बाद कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट (Tweet) डिलीट कर दिए हैं. कांग्रेस ने इस चूक का ठीकरा पार्टी की ओर से हायर किए गए एक नौसिखिया सोशल मीडिया मैनेजर पर फोड़ दिया है. 

  1. पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट
  2. 'मोदी के कारण भुगत रहा पूरा देश'
  3. टिप्पणी जवाब देने लायक नहीं- बीजेपी

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट

बताते चलें कि कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) के नेताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ #अंगूठाछाप मोदी अभियान शुरू किया था. इसके तहत पार्टी ने कन्नड़ भाषा में प्रधानमंत्री के खिलाफ कई विवादित और अपमानजनक ट्वीट किए थे. पार्टी ने पीएम मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ ट्वीट वॉर शुरू कर उन्हें अंगूठा-छाप (Angootha-Chhaap) या अनपढ़ करार दिया था.

'मोदी के कारण भुगत रहा पूरा देश'

कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) ने कन्नड़ भाषा ट्वीट करके कहा, 'कांग्रेस ने स्कूल बनाए लेकिन मोदी कभी पढ़ने नहीं गए. कांग्रेस ने वयस्कों के लिए भी सीखने की योजनाएं बनाईं, मोदी (Narendra Modi) ने वहां भी नहीं सीखा. जिन लोगों ने भीख मांगना प्रतिबंधित होने के बावजूद भीख मांगना चुना, वे आज नागरिकों को भीख मांगने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. #angootachhaap modi के कारण पूरा देश भुगत रहा है.'

टिप्पणी जवाब देने लायक नहीं- बीजेपी

कांग्रेस के इस ट्वीट वॉर को बीजेपी समेत कई लोगों ने आपत्तिजनक बताकर ऐतराज जताया. इसके बाद से कांग्रेस पर लगातार निशाने साधे जा रहे थे. बीजेपी कर्नाटक की प्रवक्ता मालविका अविनाश ने कहा, 'इतना नीचे सिर्फ कांग्रेस ही गिर सकती है. यह टिप्पणी जवाब देने लायक तक नहीं थी.'

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के फैसले से निर्माण शुरू होने तक नहीं चली एक भी गोली, कैसे हुआ ये मुमकिन?

ट्वीट का स्वर दुर्भाग्यपूर्ण- कांग्रेस

वहीं कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) की प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने इस मुद्दे पर पार्टी की ओर से सफाई दी. प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि ट्वीट का स्वर दुर्भाग्यपूर्ण था और इस मामले की जांच की जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में माफी मांगने का कोई औचित्य नहीं बनता है.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news