ओमिक्रॉन की वैक्सीन लगाने के नाम पर घर में घुसे चोर, दिनदहाड़े की सोने की लूट
Advertisement
trendingNow11040779

ओमिक्रॉन की वैक्सीन लगाने के नाम पर घर में घुसे चोर, दिनदहाड़े की सोने की लूट

कर्नाटक के यशवंतपुर इलाके में ओमिक्रॉन की वैक्सीन के नाम पर दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने लूट के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो

बेंगलुरु. कर्नाटक से ओमिक्रॉन की वैक्सीन के नाम पर दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है, जहां कुछ लुटेरे ओमिक्रॉन की वैक्सीन लगाने के बहाने घर में घुसे और सोने के आभूषण लूट लिए. चोरी के इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. 

  1. ओमिक्रॉन की वैक्सीन नाम पर की चोरी
  2. वैक्सीन लगाने के नाम पर घर में घुसे लुटेरे
  3. पुलिस ने दो आरोपी किए अरेस्ट

पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल हुई कार की बरामद

जानकारी के अनुसार, ये मामला यशवंतपुर इलाके का है. यशवंतपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है. जिस घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उसके पास से पुलिस ने लाल रंग की एक कार भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें: फिर से जागा सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम! INDO-PAK बॉर्डर को लेकर कही ये बात

कार में आए थे तीन लुटेरे

पुलिस के अनुसार, तीन लुटेरे एक कार में आए थे. बदमाशों ने कथित तौर पर वाहन की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बदल दी थी. पुलिस को शक है कि कार चोरी की थी और लूट के लिए इस्तेमाल की गई थी. 

कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर घर में घुसे लुटेरे

लुटेरों ने संपत सिंह की पत्नी पिस्ता देवी और उनकी बहू रक्षा से कोविड-19 के वैक्सीन के बारे में पूछताछ की. पिस्ता देवी ने पति को फोन करने की कोशिश की तो लुटेरों ने उनके माथे पर पिस्टल रख दी और उन्हें एक कमरे में बंद कर घर से 50 ग्राम सोने के जेवर लूट लिए.

ये भी पढ़ें: पंजाब में अपने दम पर सरकार बनाने की तैयारी? इन 2 दलों के साथ BJP करेगी गठबंधन!

पुलिस ने दो आरोपी किए अरेस्ट

जब पिस्ता देवी का बड़ा बेटा विक्रम सिंह घर लौटा, तो लुटेरों ने उससे पूछा कि क्या उसने वैक्सीन लगवाई है. जैसे ही विक्रम ने कहा कि उसका वैक्सीनेशन हो चुका है, वैसे ही लुटेरे मौके से फरार हो गये. पुलिस ने लूट के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news