कासगंज में बड़ा हादसा, तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, अब तक महिलाओं-बच्चों समेत 24 की मौत
Advertisement
trendingNow12126546

कासगंज में बड़ा हादसा, तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, अब तक महिलाओं-बच्चों समेत 24 की मौत

Kasganj News: हादसा तब हुआ जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. इस मामले में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई. ट्रॉली में 54 लोग सवार थे. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं.

कासगंज में बड़ा हादसा, तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, अब तक महिलाओं-बच्चों समेत 24 की मौत

Accident In Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में हुए हादसे में मृतकों की संख्या 24 पहुंच गई है. बताया गया है कि यह संख्या बढ़ सकती है. यह हादसा तब हुआ जब पटियाली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर एक पोखर में पलट गयी जिससे बच्चों और महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है. यह भी बताया गया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार श्रद्धालु एटा के जैथरा से कासगंज में गंगा स्नान करने जा रहे थे तभी पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया. 

गहरे दलदली तालाब में पलट गई ट्रैक्टर-ट्रॉली..
पहले बताया गया था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सात-आठ फुट गहरे दलदली तालाब में पलट गई जिससे सात बच्‍चे और आठ महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गयी. लगभग 15 से 20 घायल लोगों का अस्‍पताल में उपचार किया जा रहा था. बाद में बताया गया कि कुल 24 लोगों की मौत हो गयी है. जल्द पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

मृतकों की सूची ..
पुलिस द्वारा जारी मृतकों की सूची के अनुसार, शकुंतला (70), ऊष्‍मा (24), मीरा (65), सपना (22), पुष्पा (45), शिवम (30), देवांशी (छह), सुनयना (10), सिद्धू (डेढ़ वर्ष), कुलदीप (सात), कार्तिक (चार), पायल (दो माह), लड्डू (तीन), संध्या (पांच) दीक्षा (19), गायत्री (52), श्‍यामलता (40), गुड्डी (75), शिवानी (25), मीरा (55), अंजलि (24) और ज्योति (24) की मौत हो गयी. इसके अलावा दो अन्य की भी मौत हो गयी.

आर्थिक सहायता देने की घोषणा..
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा, ''जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.” उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए गये हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news