कश्मीर: कुपवाड़ा के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू, आतंकियों ने की फायरिंग
Advertisement

कश्मीर: कुपवाड़ा के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू, आतंकियों ने की फायरिंग

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई. 

फाइल फोटो

श्रीनगर: कश्मीर में कुपवाड़ा के जंगलों में एक और आतंक विरोधी अभियान शुरू किया गया है. यह आज दिन का दूसरा ऑपरेशन है.

  1. कश्मीर: कुपवाड़ा के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू
  2. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग
  3.  यह आज दिन का दूसरा ऑपरेशन है

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा के जंगलों में सुरक्षाबलों को आतंकियों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया और आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई. 

फायरिंग से इस बात की पुष्टि हुई कि इस क्षेत्र में आतंकवादी (Terrorist)  हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पुलिस की एक संयुक्त टीम, सेना की 28RR और CRPF ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद एक और तलाशी  अभियान शुरू किया.'

ये भी पढ़ें- महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के दामों में 17वें दिन भी बढ़ोतरी, जानिए आज के रेट

अधिकारी ने बताया कि शुरु में गोलीबारी हुई लेकिन अब कोई गोलीबारी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में बुलाया गया है, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में एक अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और एक सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें- 

Trending news