श्रीनगर के निवासियों के Terror Ranks में शामिल होने को लेकर कश्मीर पुलिस का आया बयान
Advertisement
trendingNow1718283

श्रीनगर के निवासियों के Terror Ranks में शामिल होने को लेकर कश्मीर पुलिस का आया बयान

पिछले कुछ दिनों से कश्‍मीर (Kashmir) से कई आतंकियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर और सुरक्षा बलों ने आतंकियों (Terrorists)  को मदद करने वाले लोगों को भी पकड़ा है.

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: पिछले कुछ दिनों से कश्‍मीर (Kashmir) से कई आतंकियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर और सुरक्षा बलों ने आतंकियों (Terrorists)  को मदद करने वाले लोगों को भी पकड़ा है. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने रविवार को कहा है कि अभी श्रीनगर (Srinagar) का कोई भी निवासी जम्मू और कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के रैंक के भीतर सक्रिय नहीं है. 

  1. कश्‍मीर जोन पुलिस ने किया ट्वीट 
  2. कहा, अब श्रीनगर का कोई निवासी आतंकी रैंक में सक्रिय नहीं 
  3. श्रीनगर का आखिरी आतंकी राशिद खान कल माला गया 
  4.  

उन्‍होंने श्रीनगर के निवासी ऐसे अंतिम व्यक्ति की पहचान आतंकवादी इश्फाक रशीद खान के रूप में की, जो कल श्रीनगर के बाहरी इलाके में रणबीरगढ़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारा गया था.

ये भी पढ़ें: अब चंबल में डाकुओं की जगह मिलेंगे किसान, मोदी सरकार ला रही है ये योजना

इसे लेकर कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने ट्वीट किया, "कल #LeT #terrorist इश्फाक रशीद खान की # हत्या के बाद, अब #Srinagar जिले का कोई भी आतंकी रैंक में नहीं है: IGP कश्मीर @JmuKmrPolice"

 

बता दें कि कल एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था. मारे गए आतंकियों में श्रीनगर का रहने वाला इश्फाक राशिद खान शामिल था, जबकि दूसरा पुलवामा जिले का था. इश्फाक 2018 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था.

हालांकि, पुलिस के सूत्रों ने कहा कि पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चला है कि श्रीनगर '' आतंक-मुक्त '' है या नहीं. क्योंकि यही वह जगह है जिसका इस्‍तेमाल आतंकवादी उत्तर से दक्षिणी कश्मीर तक जाने के लिए करते हैं. बल्कि इस जिले में आतंकियों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news