Violence On Muharram Occasion: जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र में शाम 5:00 बजे ताजिए दार पीलीभीत बरेली हाईवे पर अमरिया पुल पर पहुंचे थे जिस जगह पर उन्हें मातम करना था. उस जगह पर पहले से कांवरिया मौजूद थे. मौके पर पुलिस भी थी, लेकिन फिर में पत्थरबाजी की घटना दर्ज की गई. जानिए क्या है पूरा मामला?
Trending Photos
Stone Pelting on Police: जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र से मुहर्रम के मौके पर हिंसा की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांवरिया और ताजियादार आमने-सामने आ गए. इसकी वजह से हालात नाजुक हो गए. इस मौके पर एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. मामला इतना बढ़ गया कि बरेली पीलीभीत रोड पर लंबा जाम लग गया. इसके साथ ही पुलिस को पत्थरबाजी की भी सूचना मिली. बीच - बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी हमले हुए. खबर है कि सीओ सदर प्रतीक दहिया के सर पर भी चोट लगी है. यह मामला जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के खमरिया पुल का है.
शाम 5 बजे हुआ बवाल
बताया जा रहा है कि शाम 5:00 बजे ताजिए दार पीलीभीत बरेली हाईवे पर अमरिया पुल पर पहुंचे थे जिस जगह पर उन्हें मातम करना था. उस जगह पर पहले से कांवरिया मौजूद थे. मौके पर पुलिस भी थी. आरोप है एक दरोगा ने एक कावड़ यात्री के थप्पड़ मार दिया इससे कावड़ यात्री नाराज हो गए. इसी दौरान पुलिस कांवरियों से बात कर रही थी किसी ने कोई पत्थर या डंडा सीओ के सर पर मार दिया जिससे उनके चोट लग गई. इस दौरान तोजियेदार हाईवे पर ही अपने ताजिए लेकर एक तरफ यह सब देख रहे थे, क्योंकि कुछ ताजिये दफन हो गए थे और कुछ ताजियों को वापस उनको इमामबाड़ा में रखना था लेकिन निकलने की जगह नहीं मिल रही थी.
कई गड़ियों के शीशे टूटे
इतनी ही देर में कावड़ यात्रियों की पुलिस से भिड़ंत हो गई जिसमें एसडीएम सीओ सिटी सहित सरकारी अन्य कई गाड़ियों में पत्थर लगने से शीशा टूट गए बाद में स्थानीय ग्रामीण भी आ गए. अब मौके पर रुक-रुक कर पत्थरबाजी हो रही है जिसमें कुछ लोग भी घायल हुए हैं. सूचना पर डीएम मौके पर पहुंचे वह मामला नहीं संभाल पाए जिसके बाद बरेली से कमिश्नर व आईजी पहुंचे हैं.