10वीं की Student ने घर से 75 तोला Gold चुराकर दोस्तों में बांट दिया, परिवार के उड़े होश
Advertisement
trendingNow1981099

10वीं की Student ने घर से 75 तोला Gold चुराकर दोस्तों में बांट दिया, परिवार के उड़े होश

केरल निवासी एक 15 साल की लड़की ने कुछ ऐसा कर डाला कि सुनने वालों के होश उड़ गए. लड़की ने अपने सोशल मीडिया दोस्तों को परिवार का 75 तोला सोना गिफ्ट कर दिया. करीब एक साल तक इसके बारे में किसी को पता नहीं चला, हाल ही में जब लड़की की मां को सोना नहीं मिला तो बात पुलिस तक पहुंची.

फाइल फोटो

तिरुवनंतपुरम: सोशल मीडिया (Social Media) की लत और दोस्ती निभाने के चक्कर में एक 10वीं क्लास की स्टूडेंट चोर बन गई. हालांकि, उसने किसी दूसरे के यहां चोरी नहीं की बल्कि, अपने घर में रखा सोना चुराकर दोस्तों में बांट दिया. केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की रहने वाली इस छात्रा ने अपने ऑनलाइन दोस्तों को 75 तोला सोना (Gold) गिफ्ट कर द‍िया. जब परिवार वालों को इसका पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

  1. केरल के तिरुवनंतपुरम की घटना
  2. एक साल बाद खुला लड़की का राज 
  3. दो दोस्तों में बांट दिया घर का सोना

एक Post से आ गए थे करीब

एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 साल की स्टूडेंट (Student) ने सोशल मीडिया पर शिबीन नाम के एक शख्स के साथ दोस्ती की थी. दरअसल, शिबीन ने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट को देखकर छात्रा ने उससे बातें कीं और इसके बाद दोनों काफी करीब आ गए. शिबीन की आर्थिक मुश्किलों को दूर करने के लिए उसने अपने घर में रखा सोना गिफ्ट करने का फैसला लिया. 

ये भी पढ़ें -उन्नाव: सर्राफ से दरोगा को वसूली करना पड़ गया भारी, SP ने भेजा जेल

ऐसे सामने आया मामला

लड़की को पता था कि उसके घर में सोना रखा हुआ है. उसने सबकी नजरों से बचकर करीब 37 लाख रुपये मूल्य का 75 तोला सोना घर से निकाला और सोशल मीड‍िया फ्रेंड को गिफ्ट कर दिया. शिबीन ने अपनी मां की मदद से सोना बेच दिया. बाद में शिबिन और उनकी मां ने घर की मरम्मत कराई और शेष 9.8 लाख रुपये घर में रख दिए. करीब एक साल बाद जब लड़की की मां को घर में सोना नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Police की पूछताछ में टूटी लड़की

पुलिस की पूछताछ में 10वीं की छात्रा टूट गई और उसने पूरी कहानी बयां कर दी. स्टूडेंट के बयान पर पुलिस ने श‍िबीन और उसकी मां शाजिला को गिरफ्तार कर लिया गया. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले शिबीन को सोना दिया था. पुलिस ने शिबीन के घर से करीब 10 लाख रुपये बरामद किए हैं. हालांकि, इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब श‍िबीन ने पुलिस को लड़की के बारे में कुछ बताया.

दूसरे Friend को भी दिया Gold

शिबीन ने पुलिस को बयान दिया कि उसे 75 तोला सोना नहीं मिला, छात्रा ने उसे केवल 27 तोला सोना दिया था. इसके बाद पुलिस ने लड़की से फिर पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि 75 तोले सोने में से 48 तोला उसने पलक्कड़ जिले के एक अन्य युवक को दिया था. उस शख्स से लड़की की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी/ पलक्कड़ जिले के युवक ने सोना मिलते ही उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया. 

Mother के बयान पर शक

वहीं, पुलिस का कहना है कि अधिक जानकारी तभी सामने आएगी जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस, लड़की की मां के इस बयान से भी सहमत नहीं हो पा रही क‍ि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनका 75 तोला सोना एक साल से गायब है. फिलहाल पुलिस ने पलक्कड़ जिले वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए लड़की का ऑनलाइन प्रोफाइल भी खंगाला जा रहा है. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news