24 घंटे में फिर Corona विस्फोट, 65 फीसदी नए केस अकेले इस राज्य में
Advertisement

24 घंटे में फिर Corona विस्फोट, 65 फीसदी नए केस अकेले इस राज्य में

Coronavirus India Latest Updates: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 37,642 नए मामले दर्ज हुए. इसी दौरान 34,169 लोग कोरोना को हराकर डिस्चार्ज भी हुये. केरल में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस भी चिंता का विषय बन गये हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केरल (Kerala) में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में 24,296 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. कोरोना की ये रफ्तार डरा रही है क्योंकि ये डाटा बीते तीन महीनों में मिले कोरोना मामलों में सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं, देश के कुल मामलों में अकेले केरल के 65% केस हैं.

  1. केरल में कोरना की रफ्तार बेकाबू
  2. देश के 65 फीसदी मामले केरल से
  3. मृतकों का आंकड़ा भी प्रदेश में बढ़ा

देश के 65 फीसदी केस केरल से

लेटेस्ट डाटा के मुताबिक भारत में कोरोना के 37,642 नए केस दर्ज हुए. ये आंकड़ा 13 अगस्त के बाद पहली बार इतना ऊपर पहुंचा है. सरकारी डाटा के मुताबिक बीते 24 घंटे में 34,169 कोरोना को हराकर डिस्चार्ज भी हुये. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल 3,22,327 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.99% है.

बीते 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में कुल 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. दैनिक संक्रमण दर 2.10 % है, जो पिछले 30 दिन से 3 % से कम है. वहीं, वीकली इन्फेक्शन रेट 1.92 % है, जो पिछले 61 दिन से 3 % से कम है. इसी तरह देश में कोरोना डेथ रेट यानी मृत्यु दर 1.34 % है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी कोरोना रिकवरी रेट फिलहाल 97.67% है.

ये भी जानिये- India: COVID Third Wave के आने की तारीख को लेकर 'विवाद'

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे जिन 648 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 288 और केरल के 173 लोग थे. देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,35,758 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,36,355, कर्नाटक के 37,184, तमिलनाडु के 34,761, दिल्ली के 25,079, उत्तर प्रदेश के 22,794, केरल के 19,757 और पश्चिम बंगाल के 18,383 लोग थे.

त्योहार के बाद बढ़े केस!

कहा जा रहा है कि ओणम के बाद, केरल में कोरोना के मामलों ने तेजी से जोर पकड़ा है. हालांकि केरल में फिलहाल कुछ दिनों से कम टेस्टिंग हो रही हैं. जबकि केरल में पिछले तीन दिनों में रोज 17,000 से कम कोविड केसेस सामने आ रहे थे, हालांकि उससे पहले ये आंकड़ा 20,000 के ऊपर था.

fallback

केरल में 173 मौत                                                                                                                                                                                                                                                   

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद यहां नए मामलों में 18.04% तक का उछाल आया है. इससे तीन महीने पहले यानी 26 मई को 28,798 कोविड मामले मिले थे. 24 अगस्त दिन मंगलवार को केरल में 24,296 कोरोना केस सामने आये. वहीं केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना से 173 लोगों की मौत हुई. इसी दौरान देश के डेथ टोल की बात करें तो भारत में 648 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया.

बीते साल से तुलना

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे. 

टेस्टिंग और वैक्सीनेशन

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 51 करोड़ 11 लाख से ज्यादा नमूनों की कोरोना जांच हुई है. और बुधवार सुबह तक 59.55 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. 

(भाषा इनपुट के साथ)

LIVE TV
 

Trending news