Trending Photos
कोझिकोड: केरल (Kerala) के कोझिकोड में सुरक्षा बलों ने एक महिला पैसेंजर के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने महिला के पास से 100 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 350 डेटोनेटर बरामद किए हैं. महिला को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने चेन्नई-मंगलपुरम एक्सप्रेस (Chennai-Mangalapuram Express) ट्रेन में सवार एक महिला यात्री से विस्फोटक जब्त किया है, जो मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि महिला ने सीट के नीचे विस्फोटक रखे थे.
Kerala: Railway Protection Force (RPF) seizes more than 100 gelatin sticks and 350 detonators from a woman passenger at Kozhikode Railway Station; takes her into custody. pic.twitter.com/tNnn8ZfE8A
— ANI (@ANI) February 26, 2021
अधिकारियों ने बताया कि महिला ने जिलेटिन की छड़ें लेकर जाने की बात स्वीकार की है और बताया है कि वह कुआं खोदने के मकसद से लेकर आई थी. आरपीएफ (RPF) के एक अधिकारी ने बताया मामले को विस्तार से जांच के लिए इसे पुलिस को सौंप दिया गया है.