Farmers Protest: Delhi के टीकरी बॉर्डर पर Khalsa Aid ने खोला किसान मॉल, किसानों को मुफ्त में मिलेगा जरूरत का सामान
Advertisement
trendingNow1814452

Farmers Protest: Delhi के टीकरी बॉर्डर पर Khalsa Aid ने खोला किसान मॉल, किसानों को मुफ्त में मिलेगा जरूरत का सामान

Kisan Mall at Tikri Border: गैर-सरकारी संगठन खालसा ऐड (Khalsa Aid) ने दिल्ली के टीकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर मॉल की स्थापना की है, जहां किसानों के दैनिक उपयोग से लेकर महिलाओं की जरूरत के सभी सामान मिलते हैं.

मॉल में किसानों को मुफ्त में जरूरत का सामान मिलेगा.

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) को एक महीने पूरे हो गए हैं और किसान दिल्ली की तमाम सीमाओं पर टिके हुए हैं. इस बीच दिल्ली के टीकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर मौजूद किसानों की दिक्कतों को देखते हुए गैर-सरकारी संगठन खालसा ऐड (Khalsa Aid) ने एक किसान मॉल की स्थापना की है.

  1. खालसा ऐड ने किसान मॉल की स्थापना की है
  2. मॉल में किसानों के दैनिक उपयोग का सामान मिलेंगे
  3. किसानों का प्रदर्शन 30 दिनों से जारी है

किसान मॉल में क्या-क्या मिलेगा

खालसा ऐड (Khalsa Aid) द्वारा स्थापित किसान मॉल (Kisan Mall) में किसानों के दैनिक उपयोग से लेकर महिलाओं की जरूरत के सभी सामान मिलते हैं. खालसा ऐड के सदस्य और स्टोर मैनेजर गुरचरण ने बताया है कि किसान मॉल में टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, तेल, शैम्पू, वैसलीन, कंघी, मफलर, हीटिंग पैड, घुटने के कैप, थर्मल सूट, शॉल और कंबल के साथ अन्य कई सामान मिलते हैं.

लाइव टीवी

ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: क्या Rahul Gandhi ने किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचाने वाला कदम उठाया है?

मुफ्त में दिया जाएगा सामान

स्टोर मैनेजर गुरचरण ने बताया कि किसान मॉल (Kisan Mall) में उपलब्ध सभी सामान मुफ्त में मुहैया कराए जाते है. उन्होंने बताया कि दरअसल यह व्यवस्था किसानों के जरुरत को देखते हुए की गई है, ताकि एक ही जगह उन्हें सभी सामान मिल सकें और उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़े.

किसानों को दिए जाते हैं टोकन

गुरचरण ने बताया, 'हम स्वयंसेवकों की मदद से किसानों को एक टोकन जारी करते हैं, जिससे वे किसान मॉल से कोई भी सामान खरीद सकते हैं. हम हर दिन 500 से अधिक टोकन वितरित करते हैं.' मॉल के प्रबंधक ने बताया, 'हमने चीजों की एक लिस्ट लगाई है और खालसा ऐड के स्वयंसेवक किसानों की जरूरत के हिसाब से सामान उपलब्ध कराते हैं.'

पहले खालसा ऐड ने लगाए थे फुट मसाजर

इससे पहले खालसा ऐड ने 11 दिसंबर को टीकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए 25 फुट मसाजर मशीनें लगाई थीं. इसके अलावा संगठन ने वाटर प्रूफ टेंटों में 400 बेड और वॉशरूम के साथ-साथ गीजर भी स्थापित किए थे.

30 दिनों से चल रहा है किसानों का प्रदर्शन

बता दें कि कृषि कानूनों (Argriculture Laws) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) 30 दिनों से जारी है और किसान लगातार कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हैं. हालांकि इस दौरान किसान और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. आंदोलन कर रहे किसानों ने स्पष्ट ऐलान किया है कि वो संशोधन नहीं चाहते और कृषि कानूनों की वापसी के बगैर चर्चा संभव नहीं है. इसके साथ ही किसानों की मांग है कि सरकार एमएसपी पर कानून बनाए. वहीं दूसरी ओर सरकार ये बताने की कोशिश में है कि नए कानून किसानों के हित में है और ज्यादातर किसान इसे समझते भी हैं.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news