KK Pathak: ये वही केके पाठक हैं जो नितीश कुमार के काफी खासमखास माने जाते हैं. उन्होंने अचानक बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद छोड़ दिया है. उनकी हनक पूरे शिक्षा विभाग पर थी. यह भी कहा जाता है उनकी वजह से बिहार के शिक्षा विभाग में काफी बदलाव हुए हैं.
Trending Photos
Chief Secretary Bihar Education: बिहार में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने अचानक पद छोड़ दिया है. उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को पत्र भेजकर रिजाइन किया है. पद छोड़ने के समय केके पाठक छुट्टी पर थे और लंबे समय से दफ्तर नहीं पहुंच रहे थे. केके पाठक का पूरा कार्यकाल काफी विवादित रहा है. उनके फैसले से पूरा विभाग कई बार चर्चा में रहा है. लेकिन वे सीएम नीतीश के काफी करीबी माने जाते हैं. सख्त मिजाज और तेज तर्रार आईएएस अफसर के रूप में उनकी छवि रही है.
ऐसे समय में जब वे लंबी छुट्टी पर थे
दरअसल, केके पाठक का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब वे लंबी छुट्टी पर थे. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि मैं केके पाठक अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के पद का प्रभार स्वत: परित्याग करता हूं. अभी पिछले दिनों ही केके पाठक ने छुट्टी लेने के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. उन्होंने छुट्टी तब ली थी जब वे एक के बाद एक नए नए आदेश जारी कर रहे थे और उनके आदेशों का जमकर विरोध हो रहा था. कई विधान पार्षदों ने तो राज्यपाल से मिलकर उनकी शिकायत भी की थी.
नाराजगी की बात सार्वजनिक नहीं
इसके बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में उनके हटाने की भी मांग चल रही थे. इसी बीच केके पाठक छुट्टी पर चले गए थे. उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि केके पाठक किसी न किसी बात से नाराज हैं. हालांकि, नाराजगी की बात सार्वजनिक नहीं हुई थी और अब आखिरकार उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक साथ 14 लोगों को अपने इस्तीफे का पत्र भेजा है.
तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप?
इन में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभाग भी शामिल हैं. मालूम हो कि पिछले काफी समय से केके पाठक काफी चर्चा में थे. शिक्षकों में भी उनको लेकर खौफ देखने को मिल रहा था. इतना ही नहीं विपक्ष भी लगातार उन पर आरोप लगा रहा था. बीजेपी नेताओं ने तो केके पाठक पर तानाशाही रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया था. उनकी शिकायत राज्यपाल तक पहुंच गई थी. फिलहाल उनके इस्तीफे का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है.