Kolkata: 'नेताओं के पास अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए अंगरक्षक होते हैं, हमारे पास नहीं'
Advertisement
trendingNow12403252

Kolkata: 'नेताओं के पास अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए अंगरक्षक होते हैं, हमारे पास नहीं'

Kolkata News: पश्चिम बंगाल सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर मंगलवार को निकाले गए मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ अधेड़ और बुजुर्ग महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

Kolkata: 'नेताओं के पास अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए अंगरक्षक होते हैं, हमारे पास नहीं'

Kolkata News: पश्चिम बंगाल सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर मंगलवार को निकाले गए मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ अधेड़ और बुजुर्ग महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने वाले हावड़ा ब्रिज के पास मार्च में शामिल हुई एक महिला ने कहा, ‘मैं एक साधारण महिला हूं, एक मां हूं.’

नेताओं और मंत्रियों के पास अपनी बेटियों के लिए अंगरक्षक होते हैं..

उन्होंने कहा, ‘मैं आज आपकी बेटी, मेरी बेटी और सभी बेटियों की सुरक्षा के लिए यहां आई हूं. नेताओं और मंत्रियों के पास अपनी बेटियों के लिए अंगरक्षक होते हैं, लेकिन हमारे पास नहीं हैं. हमें अपनी बेटियों के लिए खुद ही लड़ना होगा.’

..तो हमें गोली मार दो

रैली में भाग लेने वालों को राज्य सचिवालय की ओर बढ़ने से रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड के सामने एक महिला लगातार नारा लगा रही थी. उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की तरफ नारे लगाते हुए कहा, ‘जब आप महिलाओं की रक्षा और बचाव नहीं कर सकते तो हमें गोली मार दो.’

प्रदर्शनकारियों का गुस्सा

डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में राज्य सचिवालय तक प्रदर्शनकारियों के पहुंचने के प्रयासों के दौरान दोपहर कई स्थानों पर पुलिस के साथ उनकी झड़पें हुईं. कोलकाता और हावड़ा की सड़कों पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news