कोझिकोड हवाई अड्डे को साल 2011 में सरकार नें 'जोखिम भरा' घोषित किया गया था. हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है और 127 लोग घायल हैं.
Trending Photos
कोझिकोड: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केरल विमान हादसे पर मुआवजे का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
कोझिकोड में हुए विमान हादसे (Kozhikode Air Crash) में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है और 127 लोग घायल हैं. एयर इंडिया का विमान शुक्रवार शाम को कोझिकोड हवाई पट्टी से फिसल कर खाई में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया. कोझिकोड एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और घायलों का अस्पलात में इलाज चल रहा है.
1. कोझिकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच करने गई नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम ने विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है. ब्लैक बॉक्स फ्लाइट डेटा के अलावा पायलटों के बीच हुई बातचीत और साथ ही साथ उनके और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर के बीच हुए संवाद को रिकॉर्ड करता है.
2. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारी ने बताया कि क्रैश विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) बरामद किया गया है. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) प्राप्त करने के लिए फ्लोरबोर्ड को काटा जा रहा है.
3. केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन दिल्ली से कोझिकोड पहुंच चुके हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि कालीकट हवाई अड्डे पर दुर्घटना स्थल का दौरा किया. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि दुर्घटना कैसे हुई थी. दुर्घटना के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
Visited the crash site at #Calicut Airport. Officials of @airindiain and AAI briefed on how the accident had occurred. The investigation is on to ascertain various aspects of the crash.@narendramodi @AmitShah @HardeepSPuri @JPNadda @surendranbjp @MoCA_GoI @MEAIndia pic.twitter.com/yiU3f7EZJH
— V Muraleedharan (@VMBJP) August 8, 2020
4. केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे को साल 2011 में सरकार ने 'जोखिम भरा' घोषित किया गया था.
5. हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है और 127 लोग घायल हैं.
6. एयर इंडिया का कहना है कि 3 राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई है.
7. सभी यात्रियों को मानवीय सहायता देने के लिए दिल्ली और मुंबई से दो विशेष राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई है. आपातकालीन प्रतिक्रिया निदेशक कालीकट (कोझिकोड), मुंबई, दिल्ली और दुबई की एजेंसियों के संपर्क में है.
8. दुर्घटना की जांच करने के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB), नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और उड़ान सुरक्षा विभाग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
9. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज केरल के कोझिकोड पहुंचेंगे.
ये भी पढ़े- विमान के पायलट डीवी साठे के घर पहुंचा Zee News, सिक्योरिटी इंचार्ज ने कही ये बात
10. नोवेल कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं.
11. विदेश में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत बीते 6 मई से एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं. निजी वाहक विमानों ने भी वंदे भारत मिशन के तहत एक निश्चित संख्या में उड़ानें संचालित की हैं.
12. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत विमान 190 यात्रियों को लेकर दुबई से आ रहा था. पायलट ने टेबलटॉप हवाई अड्डे के रनवे पर विमान लैंड करने की कोशिश की होगी, जहां मानसून के कारण फिसलन की स्थिति थी इसीलिए विमान स्किड हो गया.
13. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आज कोझिकोड का दौरा करेंगे.