LAC पर चीन से बातचीत शुरू, पूर्वी लद्दाख में चुशूल में कोर कमांडर स्तर की बैठक
Advertisement
trendingNow1703695

LAC पर चीन से बातचीत शुरू, पूर्वी लद्दाख में चुशूल में कोर कमांडर स्तर की बैठक

भारत और चीन की सेनाओं के बीच मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की एक और दौर की वार्ता हो रही है ताकि पूर्वी लद्दाख में तनाव को कम किया जा सके. 

LAC पर चीन से बातचीत शुरू, पूर्वी लद्दाख में चुशूल में कोर कमांडर स्तर की बैठक

नई दिल्ली: भारत और चीन (India-china) की सेनाओं के बीच मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की एक और दौर की वार्ता हो रही है ताकि पूर्वी लद्दाख में तनाव (Ladakh standoff) को कम किया जा सके और संवेदनशील क्षेत्र से सेनाओं को पीछे करने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जा सके. भारत के चुशूल सेक्टर में वार्ता हो रही है. वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं. 

पहले दो दौर की वार्ताओं में भारतीय पक्ष ने यथास्थिति की बहाली और गलवान घाटी, पैंगोंग सो और अन्य क्षेत्रों से हजारों चीनी सैनिकों की तत्काल वापसी पर जोर दिया था. पहली दो बैठकें मोल्दो में एलएसी पर चीन की तरफ हुई थीं. 

पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर पिछले सात सप्ताह से भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं. 15 जून को गलवान घाटी में हुए संघर्ष में 20 भारतीय जवानों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद तनाव कई गुना बढ़ गया है. दूसरे दौर की वार्ता में 22 जून को दोनों पक्षों के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले स्थानों पर 'पीछे हटने' के लिए 'परस्पर सहमति' बनी थी. 

राजनाथ सिंह करेंगे अमेरिका के रक्षा मंत्री से बात, LAC पर चर्चा संभव: सूत्र

ये भी देखें-

सूत्रों ने कहा कि आज की बातचीत में सुरक्षाबलों को पीछे हटाने को लेकर हुए फैसले को क्रियान्वित करने की दिशा में आगे बढ़ने पर दोनों पक्षों के चर्चा करने की उम्मीद है. गलवान में दोनों पक्षों के बीच 15 जून की रात को हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद दोनों पक्षों ने कम से कम तीन दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता की ताकि तनाव को कम करने के तरीकों का पता लगाया जा सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news