लता दीदी के निधन पर इस राज्य ने अनोखे अंदाज में दी श्रद्धांजलि, याद में की आधे दिन की छुट्टी की घोषणा
Advertisement
trendingNow11090229

लता दीदी के निधन पर इस राज्य ने अनोखे अंदाज में दी श्रद्धांजलि, याद में की आधे दिन की छुट्टी की घोषणा

ममता बनर्जी ने कहा, ‘दुनिया भर में उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों की तरह, मैं भी उनकी आवाज और प्रस्तुतिकरण से मंत्रमुग्ध थी और मैं आभारी महसूस करती हूं कि उन्होंने बंगाल और पूर्वी भारत के कलाकारों को स्नेह दिया और संगीत की अपनी शानदार दुनिया के लिए अभिन्न माना.’

फाइल फोटो

कोलकाता: मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर शोक जताते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उनके सम्मान में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

  1. लता मंगेशकर का निधन
  2. पूरे देश में शोक की लहर
  3. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

ममता बनर्जी ने कहा कि वह मंगेशकर की आवाज से मंत्रमुग्ध थीं. उन्होंने इस बात का आभार व्यक्त किया कि मंगेशकर ने बंगाल और पूर्वी भारत के कलाकारों को स्नेह दिया.

ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं देश की महान शख्सियत भारत रत्न लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अरबों प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. वह सचमुच भारत की सुर कोकिला थीं.’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘दुनिया भर में उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों की तरह, मैं भी उनकी आवाज और प्रस्तुतिकरण से मंत्रमुग्ध थी और मैं आभारी महसूस करती हूं कि उन्होंने बंगाल और पूर्वी भारत के कलाकारों को स्नेह दिया और संगीत की अपनी शानदार दुनिया के लिए अभिन्न माना.’

बंगाल में आधे दिन की छुट्टी

बाद में, बनर्जी ने एक बांग्ला समाचार चैनल को बताया कि राज्य सरकार मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए सोमवार को आधे दिन की छुट्टी घोषित करेगी.

 ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर के नामकरण को लेकर कम लोगों को होगी ये जानकारी, इस तरह पड़ा था नाम

मंगेशकर (92) का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. गायिका कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे. उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news