Modi Government Cabinet Decisions: देश के 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही मोदी सरकार ने वर्ष 2024 का अपना टारगेट तय कर लिया. कैबिनेट ने बुधवार को बैठक करके देश को आगे बढ़ाने वाले कई फैसलों को मंजूरी दी.
Trending Photos
Latest Cabinet Decisions of Modi Government: मोदी सरकार ने नए साल 2024 के लिए अपना टारगेट सेट कर लिया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में अगले साल के लिए कई अहम परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. बिहार में गंगा नदी के ऊपर एक और बड़ा पुल बनाने का ऐलान भी किया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार मोदी सरकार की प्राथमिकता थी है और रहेगी. बिहार में अपार संभावनाएं हैं, मोदी जी ने जो मखाना का प्रोजेक्ट शुरू किया है, वो विश्व प्रसिद्ध हो गया है.
गंगा पर बनेगा 6 लेन वाला पुल
केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार में दीघा से सोनपुर तक गंगा नदी पर 6 लेन के ब्रिज को मंजूरी गई है. इस ब्रिज को पूरा करने में 42 महीने का वक्त लगेगा और इस पर 3064 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. ठाकुर ने बताया कि इस पुल के नीचे से बड़े जहाज भी पास कर जाएंगे. इस पुल की लंबाई साढ़े 4 किलोमीटर होगी.
सूखे नारियल के लिए MSP जारी
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के सीजन के लिए कैबिनेट ने सूखे नारियल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है. मौजूदा सीजन के लिए यह 250 रुपये प्रति क्विंटल और आने वाले सीजन के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल होगी.
त्रिपुरा में बढ़ेगी हाईवे की चौड़ाई
अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार ने 2 लेन वाले त्रिपुरा के खोवाई-हरिना रोड की चौड़ाई बढ़ाने और उसे मजबूत बनाने का फैसला किाय है. इस प्रोजेक्ट 2486 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे पूरा होने में करीब 25 महीने का वक्त लगेगा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जापान इंटरनेशल को-ऑपरेशन एजेंसी (JICA) की ओर से 1511 करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया गया है. ठाकुर के मुताबिक कैबिनेट के इस फैसले से असम और त्रिपुरा में आवागमन सुगम हो जाएगा.
#Cabinet approves construction of New 4.56 km long, 6-Lane Bridge across River Ganga connecting Digha and Sonepur in Bihar
Total cost for the project is Rs.3,064.45 crore#CabinetDecisions pic.twitter.com/Mlr55WPAZs
— Manish Desai (@DG_PIB) December 27, 2023
मलेशिया से समझौते को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत के प्रसार भारती और मलेशिया के रेडियो टेलिविजन के बीच एमओयू साइन करने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इस एमओयू से दोनों देशों के कल्चर, एजुकेशन, साइंस, टेक्नॉलॉजी, स्पोर्ट्स, न्यूज और दूसरी फील्ड के प्रोग्राम एक- दूसरे को एक्सचेंज किए जा सकेंगे.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में कॉन्सुलेट जनरल खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. यह कॉन्सुलेट खुलने से भारत का ग्लोबल इंगेजमेंट तेज होगा और न्यूजीलैंड में रह रहे भारतीयों को मदद करने में आसानी होगी.