Munawar Rana: चर्चित शायर मुनव्वर राणा की सेहत बिगड़ी, लखनऊ के SGPGI में दी जा रही है ऑक्सीजन
Advertisement
trendingNow12051582

Munawar Rana: चर्चित शायर मुनव्वर राणा की सेहत बिगड़ी, लखनऊ के SGPGI में दी जा रही है ऑक्सीजन

Health Update of Poet Munawwar Rana: चर्चित शायर मुनव्वर राणा के सेहत बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के SGPGI में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. 

Munawar Rana: चर्चित शायर मुनव्वर राणा की सेहत बिगड़ी, लखनऊ के SGPGI में दी जा रही है ऑक्सीजन

Latest health update of famous poet Munawwar Rana: अक्सर चर्चाओं में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती करवाया गया है, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर ऑक्सीजन दी जा रही है. वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अगले कुछ घंटे उनके लिए अहम बताए जा रहे हैं. उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर दुआ कर रहे हैं. SGPGI में भर्ती कराए जाने से पहले वे लखनऊ के ही मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 

किडनी- गॉल ब्लैडर के मरीज

जानकारी के मुताबिक मुनव्वर राणा क्रोनिक किडनी रोग के मरीज हैं. उनकी हफ्ते में 3 बार डायलिसिस होती है. कुछ दिन पहले वे डायलिसिस के लिए अस्पताल  गए थे तो उन्हें सीने में अचानक दर्द उठ आया, चेक अप करने पर पता चला कि निमोनिया होने से उनके फेफड़ों में पानी भर गया था. इसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.

सर्जरी के बावजूद नहीं हुआ आराम

मुनव्वर राणा को गॉल ब्लैडर की भी समस्या है. वे मई में डायलिसिस के लिए अस्पताल गए थे तो वहां पर उन्हें पेट दर्द हुआ, सीटी स्कैन करवाने पर गॉल ब्लैडर की बीमारी का पता चला. उन्होंने उसकी सर्जरी भी करवाई, इसके बावजूद तकलीफ बनी रही और सेहत में विशेष सुधार नहीं दिखा. 

सीनियर डॉक्टर रख रहे हैं निगरानी

फिलहाल मुनव्वर राणा SGPGI के आईसीयू वर्ड में भर्ती हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर ऑक्सीजन सपोर्ट दी जा रही है. बीच- बीच में उनकी ऑक्सीजन हटाकर चेक किया जा रहा है लेकन ऐसा करते ही शरीर में ऑक्सीजन लेवल गिर जाता है. अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की टीम उनकी हेल्थ की लगातार निगरानी कर रही है. 

सत्ता विरोध में की बयानबाजी

मुनव्वर राणा देश के जाने-माने शायर रहे हैं. उन्हें साहित्य अकादमी समेत कई पुरस्कार मिले हैं. हालांकि पिछले काफी समय से वे सत्ता विरोधी बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहे हैं. वर्ष 2022 के यूपी चुनाव में उन्होंने ऐलान किया था कि अगर बीजेपी दोबारा जीती तो वे प्रदेश छोड़ देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उनके देशभर में कई समर्थक हैं, जो उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

Trending news