Supreme Court पहुंचा कोरोना वैक्सीन का मामला, 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को टीका लगाने को लेकर याचिका दायर
Advertisement

Supreme Court पहुंचा कोरोना वैक्सीन का मामला, 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को टीका लगाने को लेकर याचिका दायर

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल कर 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की मांग की है.

देश में फिलहाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. (फोटो सोर्स- पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर ज्यादा संक्रामक होने के साथ-साथ घातक है और इस कारण बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच रश्मि सिंह नाम की एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की है और 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की मांग की है.

  1. कोरोना वैक्सीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
  2. 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को टीका लगाने की मांग
  3. सुप्रीम कोर्ट में 19 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई

19 अप्रैल को हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

रश्मि सिंह की याचिका पर जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की पीठ सोमवार (19 अप्रैल) को सुनवाई करेगी और याचिका के मंजूर करने पर विचार करेगी. याचिकाकर्ता ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सहित कई विशेषज्ञों ने कोविड-19 के टीकाकरण को बढ़ाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में एक्शन में केंद्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- हम पहले से ज्यादा तैयार

45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन

बता दें कि देश फिलहाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है. भारत में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी और फ्रंटलाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगाई गई थी. इसके बाद सरकार ने 1 मार्च से आम टीकारण अभियान को आम जनता के लिए शुरू किया और 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के अलावा 45 से 60 साल के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को टीका लगाना की मंजूरी दी. इसके बाद 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र से सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई.

देशभर में अब तक लगी 11.72 करोड़ वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार 509 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (15 अप्रैल) देशभर में 26 करोड़ 34 लाख 76 हजार 625 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 14 लाख 73 हजार 210 टेस्ट गुरुवार (15 अप्रैल) को किए गए थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों को दिया ये आदेश

लाइव टीवी

देशभर में 24 घंटे में 217353 लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 353 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1185 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गई है और 1 लाख 74 हजार 308 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

देशभर में 24 घंटे में बढ़े 97866 एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 18 हजार 302 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 97 हजार 866 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 15 लाख 69 हजर 743 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Trending news