J&K: BJP नेता की हत्या के पीछे लश्कर के आतंकियों का हाथ, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1708583

J&K: BJP नेता की हत्या के पीछे लश्कर के आतंकियों का हाथ, जानें पूरा मामला

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या के पीछे लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों का हाथ है.

बीजेपी नेता वसीम बारी | फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या के पीछे लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों का हाथ है, इनमें से एक आतंकी पाकिस्तानी है और दूसरा लोकल है.

आईजीपी कश्मीर ने कहा बांदीपुरा के बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों ने एक प्लान बनाकर की है. बुधवार रात 8 बजकर 45 मिनट के करीब उनकी हत्या की जब वो अपनी दुकान पर बैठे थे. आतंकियों ने वसीम के साथ उनके पिता और भाई की भी हत्या कर दी.

बता दें कि वसीम बारी स्थानीय बीजेपी नेता थे और पहले बीजेपी जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. परिवार की सुरक्षा के लिए 10 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे हालांकि घटना के वक्त उनके साथ कोई नहीं था. वसीम बारी उनके पिता और भाई की मौत के बाद घर में उनकी 3 महीने की मासूम बच्ची, पत्नी और बहन ही बची हैं.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद किसने क्या कहा?

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बीजेपी नेता वसीम बारी की सुरक्षा में तैनात सभी 10 पीएसओ को सस्पेंड कर दिया गया है. सुरक्षा में तैनात इन लोगों की गलती की वजह से ही बीजेपी नेता की जान गई है. विजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और बांदीपुरा के आर्मी कमांडर और सीआरपीएफ के साथ मीटिंग की.

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता वसीम बारी के भाई उमर और पिता बशीर अहमद गोली लगने से घायल हो गए थे, उन्हें बांदीपोरा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news