भारत बना दुनिया का मेडिसिन हब, हम दूसरे देशों को पहुंचा रहे कोरोना के टीके; राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Advertisement
trendingNow1835135

भारत बना दुनिया का मेडिसिन हब, हम दूसरे देशों को पहुंचा रहे कोरोना के टीके; राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2021) की बधाई दी है. राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमें पुरखों से मिली इस आजादी का सही इस्तेमाल करना है और देश के स्वाभिमान को आगे बढ़ाना है.

भारत बना दुनिया का मेडिसिन हब, हम दूसरे देशों को पहुंचा रहे कोरोना के टीके; राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली: देश का 72वां गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात परिश्रम कर कोरोना-वायरस को डी-कोड करके तथा बहुत कम समय में ही वैक्सीन बनाकर पूरी मानवता के कल्याण का काम किया है. 

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने कहा,'हमारे सशस्त्र बलों, अर्ध-सैनिक बलों और पुलिस के जवान, प्रायः अपने परिवार-जन से दूर रहते हुए त्योहार मनाते हैं. उन सभी जवानों को मैं विशेष बधाई देता हूं. प्रवासी भारतीय, हमारे देश का गौरव हैं. उनमें से कुछ लोग राजनैतिक नेतृत्व के उच्च-स्तर तक पहुंचे हैं, और अनेक लोग विज्ञान, कला, शिक्षा, समाज सेवा, और व्यापार के क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान कर रहे हैं.'

गणतंत्र दिवस हमारे देश का राष्ट्रीय त्योहार

राष्ट्रपति (President) ने कहा,'हमारे राष्ट्रीय त्योहारों को, सभी देशवासी, राष्ट्र-प्रेम की भावना के साथ मनाते हैं. गणतन्त्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व भी, हम पूरे उत्साह के साथ मनाते हुए, अपने राष्ट्रीय ध्वज तथा संविधान के प्रति सम्मान व आस्था व्यक्त करते हैं. संविधान की उद्देशिका में रेखांकित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के जीवन-मूल्य हम सबके लिए पुनीत आदर्श हैं. यह उम्मीद की जाती है कि केवल शासन की ज़िम्मेदारी निभाने वाले लोग ही नहीं, बल्कि हम सभी सामान्य नागरिक भी इन आदर्शों का दृढ़ता व निष्ठापूर्वक पालन करें.'

देश के स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

देश के स्वतंत्रता सेनानियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने कहा,'मातृभूमि के स्वर्णिम भविष्य की उनकी परिकल्पनाएं अलग-अलग थीं परंतु न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के मूल्यों ने उनके सपनों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस जैसे अनेक महान जन-नायकों और विचारकों ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया था.'

राष्ट्रपति ने देश के किसानों का जताया आभार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा,'न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता हमारे जीवन-दर्शन के शाश्वत सिद्धांत हैं. इनका अनवरत प्रवाह, हमारी सभ्यता के आरंभ से ही, हम सबके जीवन को समृद्ध करता रहा है. हर नई पीढ़ी का यह दायित्व है कि समय के अनुरूप, इन मूल्यों की सार्थकता स्थापित करे. विपरीत प्राकृतिक परिस्थितियों, अनेक चुनौतियों और कोविड की आपदा के बावजूद हमारे किसान भाई-बहनों ने कृषि उत्पादन में कोई कमी नहीं आने दी. यह कृतज्ञ देश हमारे अन्नदाता किसानों के कल्याण के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है.'

देश की रक्षा में जुटे सैनिकों पर जताया गर्व

चीन-पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे रहे सैनिकों के शौर्य पर गर्व करते हुए राष्ट्रपति ने कहा,' सियाचिन व गलवान घाटी में, माइनस 50 से 60 डिग्री तापमान में, सब कुछ जमा देने वाली सर्दी से लेकर, जैसलमर में, 50 डिग्री सेन्टीग्रेड से ऊपर के तापमान में, झुलसा देने वाली गर्मी में धरती, आकाश और विशाल तटीय क्षेत्रों में हमारे सेनानी भारत की सुरक्षा का दायित्व हर पल निभाते हैं. हमारे सैनिकों की बहादुरी, देशप्रेम और बलिदान पर हम सभी देशवासियों को गर्व है.'

कोरोना वॉरियर्स की बहादुरी को किया सलाम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा,'अन्तरिक्ष से लेकर खेत-खलिहानों तक, शिक्षण संस्थानों से लेकर अस्पतालों तक, वैज्ञानिक समुदाय ने हमारे जीवन और कामकाज को बेहतर बनाया है. दिन-रात परिश्रम करते हुए कोरोना-वायरस को डी-कोड करके तथा बहुत कम समय में ही वैक्सीन को विकसित करके, हमारे वैज्ञानिकों ने पूरी मानवता के कल्याण हेतु एक नया इतिहास रचा है.'

कोरोना से लड़ते हुए मारे गए लोगों को किया याद

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे सभी किसान, जवान और वैज्ञानिक विशेष बधाई के पात्र हैं और कृतज्ञ राष्ट्र गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर इन सभी का अभिनंदन करता है. पिछले वर्ष, जब पूरी मानवता एक विकराल आपदा का सामना करते हुए ठहर सी गई थी. उस दौरान डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य-कर्मियों, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रशासकों और सफाई-कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पीड़ितों की देखभाल की है. बहुतों ने तो अपने प्राण भी गंवा दिए. इस महामारी ने, देश के लगभग डेढ़ लाख नागरिकों को, अपनी चपेट में ले लिया. उन सभी के शोक संतप्त परिवारों के प्रति, मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.

बच्चों की शिक्षा में आई रुकावट पर जताई चिंता

राष्ट्रपति ने कहा कि इस महामारी के कारण, हमारे बच्चों और युवा पीढ़ी की शिक्षा प्रक्रिया के बाधित होने का खतरा पैदा हो गया था. लेकिन हमारे संस्थानों और शिक्षकों ने नई टेक्नॉलॉजी को शीघ्रता से अपनाकर यह सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों की शिक्षा निरंतर चलती रहे. टेक्नॉलॉजी की सहायता से न्यायपालिका ने, न्याय उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी रखी. बिहार जैसी घनी आबादी वाले राज्य तथा जम्मू-कश्मीर व लद्दाख जैसे दुर्गम व चुनौती भरे क्षेत्रों में निष्पक्ष व सुरक्षित चुनाव सम्पन्न कराना हमारे लोकतन्त्र एवं चुनाव आयोग की सराहनीय उपलब्धि रही है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पंचायत चुनावों पर दी बधाई

राष्ट्रपति ने कहा कि बिहार जैसी घनी आबादी वाले राज्य तथा जम्मू-कश्मीर व लद्दाख जैसे दुर्गम व चुनौती भरे क्षेत्रों में निष्पक्ष व सुरक्षित चुनाव सम्पन्न कराना हमारे लोकतन्त्र एवं चुनाव आयोग की सराहनीय उपलब्धि रही है. हाल ही में दर्ज की गयी जी.एस.टी. की रेकॉर्ड वृद्धि और विदेशी निवेश के लिए आकर्षक अर्थव्यवस्था के रूप में भारत का उभरना, तेजी से हो रही हमारी ‘इकनॉमिक रिकवरी’ के सूचक हैं.

भारत को बताया वैक्सीन हब

दवा क्षेत्र में भारत की वैश्विक क्षमता के बारे में बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा,'हम अनेक देशों के लोगों की पीड़ा को कम करने और महामारी पर क़ाबू पाने के लिए, दवाएं तथा स्वास्थ्य-सेवा के अन्य उपकरण, विश्व के कोने-कोने में उपलब्ध कराते रहे हैं. अब हम वैक्सीन भी अन्य देशों को उपलब्ध करा रहे हैं.'

देश के दुश्मनों को दी कठोर चेतावनी

राष्ट्रपति ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि हालांकि हम शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अटल हैं, फिर भी हमारी थल सेना, वायु सेना और नौसेना - हमारी सुरक्षा के विरुद्ध किसी भी दुस्साहस को विफल करने के लिए पूरी तैयारी के साथ तैनात हैं.' दुनिया में भारत के बढ़ते दबदबे का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा,'जिस असाधारण समर्थन के साथ, इस वर्ष, भारत ने अस्थायी सदस्य के रूप में सुरक्षा-परिषद में प्रवेश किया है वह, इस बढ़ते प्रभाव का सूचक है. विश्व-स्तर पर, राजनेताओं के साथ, हमारे सम्बन्धों की गहराई कई गुना बढ़ी है. प्रत्येक परिस्थिति में, अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए हम पूरी तरह सक्षम हैं.

महात्मा गांधी के आदर्श हम सबके लिए जरूरी

महात्मा गांधी के आदर्शों का स्मरण करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं आज पुनः इस बात को दोहराऊंगा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और विचारों पर मनन करना, हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए. हमें हर सम्भव प्रयास करना है कि समाज का एक भी सदस्य दुखी या अभाव-ग्रस्त न रह जाए. यह हम सबके हित में है कि, हम अपने संविधान में निहित आदर्शों को, सूत्र-वाक्य की तरह, सदैव याद रखें. मैंने यह पहले भी कहा है, और मैं आज पुनः इस बात को दोहराऊंगा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और विचारों पर मनन करना, हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए.'

ये भी पढ़ें- रामनाथ कोविंद बने देश के 14वें राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ

सभी लोगों को संविधान में आस्था रखने की अपील

राष्ट्रपति ने कहा, 'हम सबको ‘संवैधानिक नैतिकता’ के उस पथ पर निरंतर चलते रहना है जिसका उल्लेख बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने 4 नवंबर, 1948 को, संविधान सभा के अपने भाषण में किया था. उन्होंने स्पष्ट किया था कि ‘संवैधानिक नैतिकता’ का अर्थ है संविधान में निहित मूल्यों को सर्वोपरि मानना. समता, हमारे गणतंत्र के महान यज्ञ का बीज-मंत्र है. सामाजिक समता का आदर्श प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा सुनिश्चित करता है, जिसमें हमारे ग्रामवासी, महिलाएं, अनुसूचित जाति व जनजाति सहित अपेक्षाकृत कमजोर वर्गों के लोग, दिव्यांग-जन और वयो-वृद्ध, सभी शामिल हैं.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news