Live Breaking News: भतीजे से चोट खाकर शरद पवार हुए भावुक! कहा-हमें सत्ता की भूख नहीं, हम जनता के लिए काम करते रहेंगे
Advertisement
trendingNow11764773

Live Breaking News: भतीजे से चोट खाकर शरद पवार हुए भावुक! कहा-हमें सत्ता की भूख नहीं, हम जनता के लिए काम करते रहेंगे

Breaking News Latest Update of 4th July: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

Live Breaking News: भतीजे से चोट खाकर शरद पवार हुए भावुक! कहा-हमें सत्ता की भूख नहीं, हम जनता के लिए काम करते रहेंगे
LIVE Blog
05 July 2023
16:02 PM

अजित पवार को लेकर शरद पवार का बयान

अजित पवार पर बयान देते हुए शरद पवार ने कहा कि अगर कोई दिक्कत थी तो मुझसे बात करते, जो शिवसेना के साथ हुआ... वही NCP के साथ हुआ है.

15:42 PM

शरद पवार ने कार्यकर्ताओं के बीच दिया भाषण

शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके दम पर पार्टी यहां तक पहुंची है, जो हो रहा है वो देश देख रहा है. उन्होंने कहा कि NCP ने कई बड़े नेता तैयार किए हैं.

15:34 PM

बांद्रा के ताज में विधायकों किया गया शिफ्ट

ताज लैंड्स एंड में सभी विधायकों को शिफ्ट किया गया है. विधायकों के साथ अजित पवार भी मौजूद हैं.

15:26 PM

बस रावाना हुए अजित खेमे के विधायक

महाराष्ट्र के नए-नवेले डिप्टी सीएम अजित पवार के खेमे के सभी विधायक बस रवाना हो चुके हैं. इसी बस में अजित पवार भी मौजूद हैं.

15:16 PM

अजित पवार की अगली चाल! अब NCP और पार्टी चिह्न पर किया दावा

भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है.

(इनपुट: एजेंसी)

21:55 PM

अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर

भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सिलेक्टर की तलाश पूरी हो गई है. BCCI ने लंबी प्रक्रिया के बाद अजीत अगरकर को इस पद पर नियुक्त करने की घोषणा कर दी है. वे भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेल चुके हैं. चीफ सिलेक्टर के पद चयनित होने से पहले वे दिल्ली कैपिटल्स टीम में कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे.

 

16:40 PM

हापुड़ के पत्थरबाजों पर पुलिस का बड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के मोहल्ला ब्रह्मनान में उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा था. कुछ लोगों को निशाना बनाकर आरोपियों ने जमकर पत्थर बरसाए थे. पत्थरबाजी में कुछ लोगों को चोट भी आई थी. मामले में पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.

15:20 PM

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को भाजपा ने तेलंगाना में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया, जाखड़ को पंजाब का जिम्मा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को पार्टी की तेलंगाना इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी ने साथ ही राज्य की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति से भाजपा में आने वाले पूर्व मंत्री एटेला राजेंद्र को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सुनील जाखड़ को पंजाब, पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को पार्टी की झारखंड इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरन कुमार रेड्डी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इन नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया है और ये तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

14:45 PM

हैदराबाद में बेकाबू कार का कहर, 3 लोगों को रौंदा

हैदराबाद बेकाबू कार का कहर सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिसके बाद 2 महिलाओं और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.

13:31 PM

महाराष्ट्र के धुले में भीषण सड़क हादसा

महाराष्ट्र के धुले में मुंबई आगरा हाईवे पर पलासनेर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी और फिर एक होटल में जा घुसा. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

12:45 PM

SCO बैठक में पीएम मोदी ने दिया खास मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ बैठक को संबोधित करते हुए दुनिया का खास मंत्र दिया और साथ पाकिस्तान-चीन को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर ये विचार करना चाहिए कि क्या हम एक संगठन के रूप में हमारे लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में समर्थ हैं? क्या हम आधुनिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं? भारत SCO में सुधार के प्रस्ताव का समर्थन करता है. पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए बिना हमला बोला और कहा कुछ देश आतंकवाद का पालन-पोषण करते हैं. हमें मिलकर लड़ना होगा.

12:25 PM

अजित पवार ने किया NCP के नए ऑफिस का उद्घाटन

अजीत पवार के दक्षिण मुंबई में स्थित एनसीपी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया. इससे पहले दफ्तर की चाबी गुम हो गई थी. अजीत पवार की टीम नए दफ्तर के बाहर कार में बैठी थी. दावा किया गया है कि इस बंगले में उद्धव गुट के नेता अब्बादास दानवे के PA रहते थे, जो अब चाबी ले कर गुम हो गया है. इसके बाद अजीत पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने दरवाजे को धक्का मारकर खोल दिया.

11:25 AM

फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिवसेना विवाद, उद्धव गुट के विधायक सुनील प्रभु ने दायर की याचिका

शिवसेना का विवाद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और अब उद्धव ठाकरे गुट के विधायक सुनील प्रभु ने याचिका दायर किया है. दायर याचिका में सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट से विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर को जल्द फैसला लेने का निर्देश देने की अपील की है.

10:17 AM

विधायक दत्ता भरने और प्राजक्त तनपुरे ने अजित पवार से की मुलाकात

बगावत के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को एक और झटका लगा है और पूर्व राज्यमंत्री और एनसीपी विधायक प्राजक्त तनपुरे ने अजित पवार से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि प्राजक्त तनपुरे शरद पवार गुट के विधायक है. इसके अलावा विधायक दत्ता भरने ने भी अजित पवार से मुलाकात की है. विधान परिषद सभासद रामराजे निंबालकर और सांसद सुनील तटकरे ने भी अजित पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की.

10:16 AM

बाहुबली अमेरिका पर मौसम की मार, Japan में भी बवंडर और तूफ़ान ने मचाई तबाही

10:14 AM

PM Modi की लीडरशिप में आज SCO का शिखर समिट, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

10:12 AM

Maharashtra में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज अहम बैठक, Shiv Sena-BJP के मंत्री होंगे शामिल

10:08 AM

4 घंटे तक चली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, मंत्रियों को दिए ज़रूरी निर्देश

10:08 AM

BJP के राज्यसभा सांसद का Tweet के जरिए एक और बड़ा हमला, 'जेडीयू का वजूद संकट में'

10:06 AM

Palghar की Chemical Factory में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने की कोशिशों में जुटी

09:13 AM

शरद पवार ने लीगल एडवाइजर से की मुलाकात

भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार एक्शन में आ गए हैं और बागियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा के लिए उन्होंने अपने लीगल एडवाइजर से मुलाकात की है. शरद पवार और सुप्रिया सुले ने सिल्वर ओक्स, मुंबई में अपने कानूनी सलाहकार प्रांजल अग्रवाल से कल रात मुलाकात की. बताया जा रहा है कि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, पार्टी में विभाजन पर कानूनी राय मांग रही है. (इनपुट- अंकुर त्यागी)

08:54 AM

Investment Tips: र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में आज क्‍या होगा?

08:54 AM

12 बजे होगी महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद आज दोपहर 12 बजे पहले कैबिनेट बैठक होगी. बैठक में शिवसेना बीजेपी के मंत्रियों के साथ नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके साथी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 12 बजे पार्टी बैठक बुलाई है. वहीं, कांग्रेस ने भी सुबह 11 बजे एक बैठक बुलाई है.

08:29 AM

लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रता

लद्दाख में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 मापी गई है. राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 7:38 बजे कारगिल, लद्दाख से 401 किमी उत्तर में भूकंप आया. हालांकि, अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है.

08:07 AM

TOP 100: सुबह की 100 बड़ी खबरें सुपरफास्ट अंदाज में 

08:00 AM

आज से पवित्र श्रावण मास की शुरुआत, शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़

07:58 AM

सावन के पहले दिन बढ़ गए LPG सिलेंडर दाम, दिल्ली में इतनी हो गई कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

07:35 AM

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज (4 जुलाई) से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों और जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी.

07:16 AM

काफी समय से कुछ चल रहा था: प्रफुल्ल पटेल

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच NCP के बागी नेता प्रफुल्ल पटेल ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी में काफी समय से कुछ चल रहा था. हमने कहा था कि हमें सरकार में जाना चाहिए, पर नहीं सुना गया.

06:57 AM

NCP में नेताओं की बर्खास्तगी का दौर जारी

महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक जारी है और एनसीपी (NCP) में नेताओं की बर्खास्तगी का दौर लगातार चल रहा है. शरद पवार ने  सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को बर्खास्त किया तो अजित पवार ने दावेदारी जताते हुए जयंत पाटिल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया.

06:39 AM

लालू परिवार के खिलाफ आरोप पत्र दायर

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव परिवार के खिलाफ आरोप पत्र दायर हो गई है, जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी का नाम है. इस मामले में 12 जुलाई को सुनवाई होगी.

06:20 AM

आज से सावन की शुरुआत

श्रावण मास की शुरुआत आज (4 जुलाई) से हो गई है और मंदिरों के बाहर लगी शिव भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. इस बार सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा. 19 साल बाद सावन में 8 सोमवार का संयोग बन रहा है.

06:14 AM

पालघर के तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग

मुंबई से सटे पालघर के तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची गई हैं और फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग लगने के बाद लपटे आसमान में काफी ऊपर तक देखी गईं. रात होने की वजह से आग की लपटे ऊपर तक उठने की वजह से चारों तरफ उजाला नजर आने लगा. पालघर दमकल विभाग के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news