कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल ही में उन्हें कोरोना हुआ था, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था.
13:17 PM
BJP का कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर 500 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, जहां तक गांधी परिवार का विषय है जिसको कांग्रेस प्रथम परिवार के रूप में आगे बढ़ती है वो किस प्रकार से भ्रष्टाचार में लिप्त है, इससे आज पूरा देश अवगत है. आप सभी जानते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने समन किया है और दोनों ही बेल पर बाहर हैं.
श्रीनगर के रावलपोरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. रावलपोरा इलाके में एक संदिग्ध बैग मिला है. संदिग्ध बैग मिलने के बाद पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है. मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है.
11:35 AM
रांची हिंसा पर बड़ी खबर
रांची हिंसा पर जमीयत उलेमा हिंद की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. जमीयत ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.
09:07 AM
24 घंटों में कोरोना के आए 8,582 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई. इसके साथ ही देश में कोविड केसों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है.
रांची में जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे में 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं 1 हजार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ. वहीं इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. आरोपियों पर आर्म्स एक्ट, ipc की धारा 307, ipc की धारा 147, 148 ,149 सहित अन्य मामलों में मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
08:01 AM
दिल्ली की जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दो लोग गिरफ्तार
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर हुए प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कल रात सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों पर धारा-153A के तहत कार्रवाई होगी.
Jama Masjid protest | Section 153A added and 2 persons arrested by central district police last night: DCP Central District Shweta Chauhan
दिल्ली के करोल बाग इलाके में गफ्फार मार्केट में भीषण आग की खबर सामने आ रही है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 39 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
06:27 AM
रांची में फिर से इंटरनेट सेवा शुरू
झारखंड के रांची में फिर से इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी.
06:14 AM
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में 2 और आतंकी मारे गए. अब तक कुल 3 आतंकी मारे गए हैं. आतंकियों की पहचान की जा रही है. J&K पुलिस के मुताबिक, आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
#PulwamaEncounterUpdate: Other two killed terrorists have been identified as Fazil Nazir Bhat & Irfan Ah Malik of Pulwama district. Incriminating materials, arms & ammunition including two AK 47 rifles and one pistol recovered: IGP Kashmir
जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को यूपी समेत तीन राज्यों में हिंसा भड़कने की घटना से सरकार अलर्ट मोड पर है. घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. यूपी में हिंसा मामले में 9 जिलों में 13 एफआईआर दर्ज की गईं. जबकि 255 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा में 53 आरोपियों को 14 दिन की जेल भेजा गया है. मुर्शिदाबाद हिंसा में भी पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी तरह, झारखंड में भी पुलिस ने सुबह से सख्ती बढ़ा दी. सड़कों पर निकलने वालों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.