मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।
इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।
केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में रविवार को गैंगस्टर आपस में भिड़ गए. इस खूनी झगड़े में दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मृतकों की पहचान मनदीप तूफान रईया और मनमोहन सिंह मोना के रूप में हुई है. दोनों सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे. जबकि घायल गैंगस्टर की पहचान केशव बठिंडा के रूप में हुई है.
16:30 PM
गुजरात में भूकंप के झटके
Earthquake of Magnitude 4.3 occurred on Feb 26 2023, 15:21:12 IST, Lat: 24.61 & Long: 69.96, Depth: 10 Km ,Location: 270km NNW of Rajkot, Gujarat: National Center for Seismology pic.twitter.com/GUNgkJFVG7
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई दफ्तर में पेशी पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सिसोदिया को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है.
11:50 AM
पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी गई है. आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मार दी है.
11:18 AM
CBI मुख्यालय पहुंचे सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI मुख्यालय पहुंच गए हैं. आज शराब घोटाला केस में उनसे पूछताछ होगी.
10:08 AM
सिसोदिया ने किया बापू को नमन
मनीष सिसोदिया ने राजघाट पर बापू को नमन किया. थोड़ी देर में वे CBI दफ्तर पहुंचेंगे. शराब घोटाला मामले में उनसे पूछताछ होगी.
09:08 AM
राजघाट पहुंचने वाले हैं सिसोदिया
मनीष सिसोदिया राजघाट के लिए निकल चुके हैं. उनके साथ में कार्यकर्ताओं का काफिला चल रहा है.
08:07 AM
CBI दफ्तर से पहले राजघाट जाएंगे सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI दफ्तर जाने से पहले राजघाट जाएंगे. इस दौरान उनके साथ में आतिशी समेत कई विधायक मौजूद रहेंगे.
07:55 AM
CBI दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया का ट्वीट
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.'
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.