Daily News Brief: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'मनीष बेकसूर हैं, उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति'
Advertisement
trendingNow11586833

Daily News Brief: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'मनीष बेकसूर हैं, उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति'

Breaking News Latest Update of 26 February 2023: देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर का ताजा अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Daily News Brief: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'मनीष बेकसूर हैं, उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति'
LIVE Blog
26 February 2023
22:30 PM

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने क्या कहा?

18:01 PM

पंजाब की जेल में गैंगवार, दो बदमाशों की मौत

केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में रविवार को गैंगस्टर आपस में भिड़ गए. इस खूनी झगड़े में दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मृतकों की पहचान मनदीप तूफान रईया और मनमोहन सिंह मोना के रूप में हुई है. दोनों सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे. जबकि घायल गैंगस्टर की पहचान केशव बठिंडा के रूप में हुई है.

16:30 PM

गुजरात में भूकंप के झटके

13:13 PM

सिसोदिया की पेशी पर AAP का बयान

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई दफ्तर में पेशी पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सिसोदिया को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है.

11:50 AM

पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी गई है. आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मार दी है.

11:18 AM

CBI मुख्यालय पहुंचे सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI मुख्यालय पहुंच गए हैं. आज शराब घोटाला केस में उनसे पूछताछ होगी.

10:08 AM

सिसोदिया ने किया बापू को नमन

मनीष सिसोदिया ने राजघाट पर बापू को नमन किया. थोड़ी देर में वे CBI दफ्तर पहुंचेंगे. शराब घोटाला मामले में उनसे पूछताछ होगी.

09:08 AM

राजघाट पहुंचने वाले हैं सिसोदिया

मनीष सिसोदिया राजघाट के लिए निकल चुके हैं. उनके साथ में कार्यकर्ताओं का काफिला चल रहा है.

08:07 AM

CBI दफ्तर से पहले राजघाट जाएंगे सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI दफ्तर जाने से पहले राजघाट जाएंगे. इस दौरान उनके साथ में आतिशी समेत कई विधायक मौजूद रहेंगे.

07:55 AM

CBI दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया का ट्वीट

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.'

07:02 AM

MCD सदन हंगामा मामले में FIR दर्ज

दिल्ली MCD सदन हंगामा मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. AAP-BJP दोनों पार्टियों के पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

06:01 AM

कांग्रेस के महाधिवेशन का समापन आज

रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन का समापन आज है. राहुल गांधी सुबह 10 या 11 बजे के आसपास संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे समापन भाषण देंगे.

06:00 AM

PM मोदी आज करेंगे मन की बात

आज प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात का कार्यक्रम है. पीएम देशवासियों को संबोधित करेंगे. आज मन की बात का 98वां संस्करण है.

Trending news