Daily News Brief: पंजाब के मोहाली में हादसा, मेले में झूला टूटने से कई बच्चे घायल
Advertisement
trendingNow11334371

Daily News Brief: पंजाब के मोहाली में हादसा, मेले में झूला टूटने से कई बच्चे घायल

Live Updates and Breaking News of 4rd September 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Daily News Brief: पंजाब के मोहाली में हादसा, मेले में झूला टूटने से कई बच्चे घायल
LIVE Blog
04 September 2022
22:18 PM

मोहाली में झूला टूटने से कई बच्चे घायल

पंजाब के मोहाली स्थित फेज-8 में बड़ा हादसा हो गया. यहां आयोजित मेले में झूला टूटने से कई बच्चे घायल हो गए. बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल मोहाली में भर्ती कराया गया है.

20:09 PM

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना सोमवार से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर

नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगी. इस दौरान भारत और बांग्लादेश रक्षा, व्यापार और नदी जल बंटवारे के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों की घोषणा कर सकते हैं. हसीना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच कुशियारा नदी के जल के अंतरिम बंटवारे सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. 

20:09 PM

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना सोमवार से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर

नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगी. इस दौरान भारत और बांग्लादेश रक्षा, व्यापार और नदी जल बंटवारे के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों की घोषणा कर सकते हैं. हसीना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच कुशियारा नदी के जल के अंतरिम बंटवारे सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. 

16:25 PM

बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का निधन

मुंबई के पास पालघर में हुए सड़क हादसे में बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का निधन हो गया है. वह टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं. 

16:17 PM

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस की रैली के बाद बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत का अच्छा राहुल को पसंद नहीं है. भारत में मंदी कभी नहीं आएगी. 

14:00 PM

रामलीला मैदान से राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP सरकार आने के बाद देश में माहौल बदला. बीजेपी सरकार आने के बाद देश में नफरत बढ़ी. इस समय सरकार देश के दो बड़े उद्योगपतियों को फायदा दिलाने का काम कर रही है.

13:42 PM

गुलाम नवी आजाद का कांग्रेस पर बड़ा हमला

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोग को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है.

13:22 PM

झारखंड के UPA विधायक आज लौटेंगे रांची

झारखंड के यूपीए विधायक आज दोपहर करीब 3 बजे रांची के लिए होंगे रवाना. विधायक एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होंगे. कल विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के बाद फिर वापसी के आसार हैं.

13:16 PM

रामलीला मैदान पहुंचे राहुल गांधी

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली चल रही है. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वो रैली को संबोधित करेंगे

11:17 AM

आरोपी सुधीर सांगवान के घर पहुंची पुलिस

सोनाली फोगाट की मौत का मामले में पुलिस का जांच तेज हो गई है. इस बीच आरोपी सुधीर सांगवान के घर गोवा पुलिस पहुंची है. सुधीर के परिवार से पूछताछ की जा रही है. गोवा पुलिस के साथ रोहतक पुलिस भी पहुंची है.

10:52 AM

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने आवास से निकल चुके हैं. उन्होंने घर से निकलने से पहले ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त. आज, लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है. इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा.

10:42 AM

चीन सीमा विवाद पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर गुजरात के आईआईएम अहमदाबाद में छात्रों को भारतीय विदेश नीति पर संबोधित किया और चीन के साथ सीमा विवाद पर कई अहम बातें कही. उन्होंने कहा चीन की चुनौती के सामने हम अड़े रहे. दुनिया ने माना भारत अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम है. 

09:45 AM

सोनाली फोगाट के परिवार ने CJI को लिखी चिट्ठी

सोनाली फोगाट केस में CBI जांच की मांग को लेकर परिवार गोवा हाइकोर्ट जाएगा. सोनाली ने CJI को इसके लिए चिट्टी लिखी है. गोवा पुलिस 3 लाल डायरी को पढ़ने में लगी है. डायरी में अलग अलग तरह की हैंडराइटिंग भी है. परिवार से सोनाली की हैंडराइटिंग की जानकारी लेने के बाद पुलिस हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की राय भी लेगी. गोवा पुलिस आज गुरुग्राम भी पहुंचेगी.

09:22 AM

कोरोना की रफ्तार धीमी

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 6,809 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 8,414 लोग कोरोना से रिकवर हो गए. देश में इन दिनों कोविड के एक्टिव केस 55,114 हैं.

09:12 AM

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली होगी. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता जुड़ेंगे. दोपहर 1 बजे राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. रैली के चलते दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या हो सकती है. आज कमला मार्केच, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट, आसफ अली रोड, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंभा रोड और विवेकानंद मार्ग का अवॉइड करें. 

07:36 AM

आज शुरू होगा गुलाम नबी आजाद का 'मिशन कश्मीर'

पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचेंगे. यहां 15 सितंबर तक आजाद रैलियों और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये अपने लिए समर्थन जुटाएंगे. इस बीच आजाद के समर्थकों ने बीजेपी पर जम्मू में उनके नेता के स्वागत में लगाए गए पोस्टर हटवाने का लगाया है. गुलाम नबी आजाद 7 सितंबर तक जम्मू में रहेंगे. इस दौरान वो करीब ढाई सौ प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे. आजाद 8 सितंबर को भद्रवाह पहुंचेंगे. 9 और 10 सिंतबर को वो किश्तवाड़ और छात्रू में रैली करेंगे और 11 सितंबर को किश्तवाड़ में दुर्घटना में मारे गए आठ लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे.

06:07 AM

बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की रैली आज

कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी सरकार के खिलाफ रैली करेगी. यह रैली महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (GST) में वृद्धि के खिलाफ है. पार्टी के नेता केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर चौतरफा हमला करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली को संबोधित करेंगे. इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news