जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए गृह मंत्री का बड़ा ऐलान, इन दो शहरों में मेट्रो की शुरुआत जल्द
Advertisement
trendingNow11013475

जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए गृह मंत्री का बड़ा ऐलान, इन दो शहरों में मेट्रो की शुरुआत जल्द

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के दौरे पर हैं और उनके इस अहम दौरे का आज (रविवार को) दूसरा दिन है. अमित शाह (Amit Shah) के इस दौरे का आज का दिन सियासी वजह से भी खास है क्योंकि आज वो एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से घाटी में सरगर्मी बढ़ गई है. लंबे वक्त के बाद देश के गृह मंत्री श्रीनगर (Srinagar) में हैं. शनिवार दोपहर से अमित शाह लगातार बैठक कर रहे हैं. आज गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान की सीमा से कुछ दूरी पर जोरावर ऑडिटोरियम में युवाओं को संबोधित किया.

जम्मू में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन.
LIVE Blog
24 October 2021
14:37 PM

गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अंदर ग्रासरूट लेवल का लोकतंत्र दिया है. अब इन तीन परिवारों की दादागिरी नहीं चलेगी. अब पंच-सरपंच भी जम्मू-कश्मीर का सीएम बन सकता है. लोकतंत्र को प्रस्थापित करने का काम पीएम मोदी ने किया है और लोकतंत्र प्रस्थापित होते ही सामान्य स्थिति पैदा होगी. पीएम मोदी ने विकास की प्रक्रिया चालू की है. जम्मू वाले चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़े है या नहीं खड़े हैं?

14:35 PM

अमित शाह ने कहा कि जम्मू और श्रीनगर के अंदर मेट्रो की शुरुआत होने वाली है. जम्मू में भी एयरपोर्ट बनने वाला है. हेलीकाप्टर की सेवा भी शुरू होने वाली है. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर हमारा थोड़ा वीक है लेकिन कोरोना काल में पीएम मोदी ने बढ़िया इंतजाम करके सबसे कम मृत्यु दर को संभव किया.

14:33 PM

गृह मंत्री ने कहा कि कल ये तीन परिवार वाले मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि क्या देकर जाओगे? भाई मैं तो हिसाब लेकर आया हूं कि क्या देकर जाऊंगा? मगर 70 साल तीन परिवार वालों ने जम्मू-कश्मीर में राज किया, आपने क्या दिया इसका हिसाब लेकर आओ. आज जम्मू-कश्मीर हिसाब मांग रहा है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए 55,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया था. आज 55,000 करोड़ रुपये के पैकेज में से 33,000 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है, विकास की 21 योजनाएं पूरी हो चुकी है.

14:32 PM

अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था कि जम्मू-कश्मीर में कहने को चार ही मेडिकल कॉलेज थे. आज मैं आपको बताने आया हूं कि जम्मू-कश्मीर में अब सात नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है. पहले 500 विद्यार्थी यहां से MBBS कर सकते थे, अब लगभग 2,000 विद्यार्थी यहां MBBS कर पाएंगे. आज जिस IIT कैंपस का उद्घाटन हुआ ऐसा आधुनिक कैंपस मैंने देशभर में नहीं देखा.

14:31 PM

गृह मंत्री ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर का विकास होगा और ये प्रदेश देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देगा. पहले जम्मू में सिखों, खत्रियों और महाजनों को भूमि खरीदने का अधिकार नहीं था. जो शरणार्थी वहां से यहां आए थे, उनके अधिकार नहीं थे, वाल्मीकि, गुर्जर भाइयों के अधिकार नहीं थे. भारत के संविधान के सभी अधिकार अब मेरे इन भाइयों को मिलने वाले हैं.

14:30 PM

अमित शाह ने कहा कि अब भारतीय संविधान के सभी अधिकार यहां के सभी लोगों को मिल रहे हैं. लेकिन सारे अधिकार अब यहां मिलने वाले हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. मैं जम्मू-कश्मीर को आज ये कहने आया हूं कि जम्मू-कश्मीर वालों के साथ अन्याय का समय खत्म हो चुका है. अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता है.

14:30 PM

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विकास के युग में खलल पहुंचाने वाले खलल डाल रहे हैं, मगर विकास के युग को कोई नहीं रोक पाएगा. 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अनुच्छेद 370 और 35 ए को खत्म किया. इससे जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को अपने अधिकार मिले.

06:51 AM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन श्रीनगर से जम्मू पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वो भगवती नगर में एक रैली को संबोधित करेंगे.

06:51 AM

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि कश्मीर का युवा भटका नहीं है वो तरक्की की नई इबारत लिखने के लिए तैयार है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद आतंकियों का बेचैन होना स्वाभाविक है क्योंकि आतंकी जिस बुनियाद पर युवाओं को बरगलाने की साजिश करते थे वो नींव हिल चुकी है. अलगाववाद की दुकान बंद हो रही है और इसीलिए पाकिस्तान भी बेचैन है. लेकिन जम्मू-कश्मीर अब आगे बढ़ चुका है विकास के उस सफर में जिसकी राह में आतंक की दीवार रोड़े अटका रही थी.

06:51 AM

शनिवार को श्रीनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस दौरान मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, पांच घंटे तक चली इस बैठक में अमित शाह ने सुरक्षाबलों से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कहा है. गृह मंत्री ने इस भरोसे को और बढ़ा दिया कि कश्मीर में अब अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं है.

06:49 AM

माना जा रहा है कि अमित शाह जम्मू-कश्मीर के विकास और शांति में खलल डालने के लिए जारी प्रायोजित आतंकवाद पर पड़ोसी मुल्क को कड़ा संदेश देंगे. हालांकि अमित शाह ने कल ही कश्मीर में आतंक को हराने का प्लान पेश कर दिया और प्लान बिल्कुल साफ है कश्मीर में अब रोजगार होगा, कश्मीर में अब विकास होगा, कश्मीर में अब अमन होगा और शांति में खलल डालने की कोई कोशिश बर्दाशत नहीं होगी.

06:48 AM

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज सुबह साढ़े 11 बजे जम्मू यूनिवर्सिटी के जोरावर ऑडिटोरियम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पहले ये रैली जम्मू के भगवती नगर ग्राउंड में होनी थी लेकिन बारिश और खराब मौसम के चलते रैली की जगह को बदल दिया गया. अंतरराष्ट्रीय सीमा से चंद किलोमीटर दूर जम्मू में आज अमित शाह की रैली से कई संदेश देने की तैयारी है. अमित शाह नए जम्मू-कश्मीर की तस्वीर पेश करने के साथ देश-दुनिया को अनुच्छेद 370 का सच भी बताएंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news