मुंबई में कांग्रेस-NCP के प्रदर्शन में शिवसेना ने शामिल होने से इनकार कर दिया है वहीं बिहार में लेफ्ट के प्रदर्शन से लालू यादव की पार्टी RJD ने दूरी बना ली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) के विरोध में प्रदर्शन और बंद की सियासत में विपक्षी पार्टियां खुलकर उतर आई हैं. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज विपक्षी पार्टियां देशभर में प्रदर्शन कर रही हैं. इन पार्टियों को कई यूनिवर्सिटीज़ का समर्थन भी मिला है. मुंबई में कांग्रेस-NCP के प्रदर्शन में शिवसेना ने शामिल होने से इनकार कर दिया है वहीं बिहार में लेफ्ट के प्रदर्शन से लालू यादव की पार्टी RJD ने दूरी बना ली है.
देशभर में प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली से मुंबई-बैंगलुरू तक पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे यूपी में पहले से ही धारा 144 लागू कर दी गई है. डीजीपी ने छात्रों के मां-बाप से अपील की है कि अपने बच्चों को प्रदर्शन में नहीं जाने दें.