MP-CG CM Oath Ceremony Live Update: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
MP-CG CM Oath Ceremony Live Update:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो गया है. उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है. करीब चार बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता शामिल थे. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रमुख आदिवासी चेहरे हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर कब्जा किया, जबकि कांग्रेस सिर्फ 35 सीट ही जीत पाई. इसके अलावा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही. इससे पहले मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए उनके सतह जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि मोहन यादव साल 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे. उन्होंने 2018 और फिर 2023 में विधानसभा सीट बरकरार रखी. 3 दिसंबर को घोषित विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीती और कांग्रेस को 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर धकेल दिया.