MP Chunav Live 2023: क्या एमपी में जारी रहेगा शिव का 'राज' या फिर कमलनाथ करेंगे कमाल?
Advertisement
trendingNow11987083

MP Chunav Live 2023: क्या एमपी में जारी रहेगा शिव का 'राज' या फिर कमलनाथ करेंगे कमाल?

Madhya Pradesh Chunav News 2023 Live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. अब देखना ये है कि इन चुनावों में क्या एक बार फिर से भाजपा सरकार बनेगी, या कांग्रेस मारेगी बाजी.

MP Chunav Live 2023: क्या एमपी में जारी रहेगा शिव का 'राज' या फिर कमलनाथ करेंगे कमाल?
LIVE Blog

MP Vidhan Sabha Chunav 2023 result date Live: पांच राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान गुरुवार शाम को खत्म हुआ, और अलग-अलग एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आने शुरु हो गए. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था और रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.  चुनाव में इस बार रिकार्ड 77.15 फीसदी तक का मतदान हुआ है. मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर सभी एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल भी जारी कर दीए हैं. अब देखना होगा कि कौन मारेगा बाजी?

01 December 2023
17:09 PM

Madhya Pradesh Election News 2023
चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर जानने के लिए बने रहे Zee News के साथ.

15:11 PM

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: एक्जिट पोल पर भविष्यवाणी
इस बार मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 77 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. यहां बहुमत का आंकड़ा 116 है. एक्जिट पोल के मुताबिक पिछली बार की तरह इस बार भी कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे निर्दलीय दलों और छोटे मोटे दलों की अहम भूमिका हो जाएगी. इस समय सभी की निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी हुई है.

14:38 PM

MP Vidhan Sabha Chunav Live 2023: मध्य प्रदेश में कितनी प्रतिशत हुई है वोटिंग?
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किया गया था. तब राज्य में 77 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग दर्ज हुई थी. जबकी  2018 के विधानसभा चुनाव में 75.63 वोटिंग ही दर्ज हुई थी.

 

13:42 PM

MP Chunav Live Update 2023: मध्य प्रदेश की 10 सीटें जिस पर रहेंगी सबकी नजर

  • बुधनी
  • छिंदवाड़ा
  • दिमनी
  • दतिया
  • नरसिंहपुर
  • सीधी
  • इंदौर-1
  • जबलपुर पश्चिम
  • सतना
  • राघौवगढ़
13:32 PM

Madhya Pradesh Chunav 2023: MP में बहुमत के साथ कांग्रेस- Polstrat

PolStrat के एग्जिट पोल के मुताबिक एमपी में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. कांग्रेस को 111 से 121 सीट मिलने की उम्मीद है.

13:18 PM

MP Election Live 2023: बीजेपी को 43.3 प्रतिशत वोट पोल सर्वे
PolStrat के एग्जिट पोल सर्वे से यह बात सामने आई कि कांग्रेस को चुनाव में 45.6 फीसदी वोट मिले हैं तो बीजेपी के खाते में 43.3 प्रतिशत वोट आए.

 

13:04 PM

MP Election Chunav Live 2023: कांग्रेस के साथ कितने पुरुष वोटर्स- सर्वे गए
एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार 48 फीसदी पुरुष वोटर्स ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डाले ,वहीं महिलाओं ने 43 फीसदी वोट डाले.

 

12:38 PM

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: महिलाओं की पसंदीदा पार्टी कौन सी है?
PolStrat के एग्जिट पोल  में यह बात सामने आई कि वोट डालने वालों में से 47 प्रतिशत महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाले हैं. वहीं कांग्रेस को 43 प्रतिशत पुरुष वोटर्स ने वोट डाले हैं.

12:26 PM

Madhya Pradesh Chunav 2023:PolStrat के एग्जिट पोल सर्वे में कांग्रेस को SC और ST का समर्थन
PolStrat के एग्जिट पोल सर्वे में कांग्रेस को SC और ST वोटर्स का समर्थन मिला है. SC के करीब 50 प्रतिशत और ST के करीब 49 प्रतिशत वोटर्स ने कांग्रेस को वोट दिए हैं और अगड़ी जाति के 49 प्रतिशत वोटर्स ने बीजेपी को वोट दिया है.

12:16 PM

MP Vidhan Sabha Chunav: Today's Chanakya के एग्जिट पोल  में खिला बीजेपी का कमल
टूडेज चाणक्या के एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी को 150 से अधिक सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस 70 से 80 सीट मिल सकती हैं.

12:12 PM

MP Election News: Matrize के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत
Matrize के एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी को 230 सीटों में से 118 से 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के खाते में 97 से 107 सीटें मिलने का अनुमान है.

12:11 PM

MP Election News: PolStrat की अधिकतर सीटें कांग्रेस और बीजेपी में दिखी MP में अन्य का प्रदर्शन खराब 
PolStrat के एग्जिट पोल सर्वे में अधिकतर सीटें कांग्रेस और बीजेपी में दिखती नजर आ रही है. जबकि 6 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.

11:54 AM

MP Election News: ETG के सर्वे में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनती नजर आई

मध्य प्रदेश में ETG के एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 109 में से 125 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं बीजेपी के पक्ष में 105 से 117 सीटें आ सकती हैं.

11:36 AM

MP Election News: C Voter के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत

C Voter के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 113 से 137 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं बीजेपी 88 से 112 तक सिमट सकती है. मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में कांग्रेस बहुमत पाती नजर आ रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news