UNGA से पीएम मोदी का बड़ा संदेश: हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है
Advertisement

UNGA से पीएम मोदी का बड़ा संदेश: हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है

पीएम मोदी से पहले मॉरिशस के राष्ट्रपति, इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति और लिसोथो के प्रधानमंत्री इस सत्र को संबोधित किया. पीएम मोदी का संबोधन चौथे नंबर पर था, जबकि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान सातवें नंबर पर संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी UNGA के 74वें सत्र को संबोधित कर रहे हैं
LIVE Blog

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे भाषण शुरू किया था. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा का 74वां सत्र शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस सत्र को संबोधित करेंगे. पाकिस्तनी प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन पीएम मोदी के संबोधिन के बाद होगा. पीएम मोदी से पहले मॉरिशस के राष्ट्रपति, इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति और लिसोथो के प्रधानमंत्री इस सत्र को संबोधित किया. पीएम मोदी का संबोधन चौथे नंबर पर था, जबकि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान सातवें नंबर पर संबोधित करेंगे.

देखें लाइव टीवी

27 September 2019
20:02 PM

आतंक के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होना अनिवार्य है: पीएम मोदी

20:01 PM

आतंकवाद किसी एक देश के लिए नहीं पूरी दुनिया के लिए चुनौती है: पीएम मोदी

20:01 PM

हमारी आवज में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश है: पीएम मोदी

20:00 PM

आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है: पीएम मोदी

19:58 PM

आतंक के खिलाफ बिखरी दुनिया किसी के हित में नहीं: पीएम मोदी

19:57 PM

पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंक पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

19:56 PM

अगर इतिहास और Per Capita Emission के नजरिए से देखें, तो ग्लोबल वॉर्मिंग में भारत का योगदान बहुत ही कम रहा है. लेकिन इसके समाधान के लिए कदम उठाने वालों में भारत एक अग्रणी देश है: पीएम मोदी

19:55 PM

हम 130 करोड़ भारतीयों को केंद्र में रखकर प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये प्रयास जिन सपनों के लिए हो रहे हैं, वो सारे विश्व के हैं, हर देश के हैं, हर समाज के हैं. प्रयास हमारे हैं, परिणाम सारे संसार के लिए हैं: पीएम मोदी

19:54 PM

आज विश्व का स्वरूप बदल रहा है. 21वीं सदी की आधुनिक टेक्नोलॉजी, समाज, निजी जीवन, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में सामूहिक परिवर्तन ला रही है: पीएम मोदी

19:54 PM

हम मानते हैं कि ये किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की और मानवता की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. आतंक के नाम पर बंटी हुई दुनिया, उन सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर यू.एन. का जन्म हुआ है: पीएम मोदी

19:53 PM

UN पीसकीपिंग मिशन्स में सबसे बड़ा बलिदान अगर किसी देश ने दिया है, तो वो भारत है. और इसलिए हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी: पीएम मोदी

19:48 PM

हम उस देश के वासी हैं जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है: पीएम मोदी

19:47 PM

भारत जिन विषयों को उठा रहा है, जिन नए वैश्विक मंचों के निर्माण के लिए भारत आगे आया है, उसका आधार वैश्विक चुनौतियां हैं, वैश्विक विषय हैं और गंभीर समस्याओं के समाधान का सामूहिक प्रयास है: पीएम मोदी

19:46 PM

यानि "हम सभी स्थानों के लिए अपनेपन का भाव रखते हैं और सभी लोग हमारे अपने हैं". देश की सीमाओं से परे, अपनत्व की यही भावना, भारत भूमि की विशेषता है: पीएम मोदी

19:46 PM

आज से तीन हजार वर्ष पूर्व, भारत के महान कवि, कणियन पूंगुन्ड्रनार ने विश्व की प्राचीनतम भाषा तमिल में कहा था- 'यादुम् ऊरे, यावरुम् केड़िर': पीएम मोदी

19:45 PM

जब मैं उन देशों के सुख-दुख सुनता हूं, उनके सपनों से परिचित होता हूं, तब मेरा ये संकल्प और भी पक्का हो जाता है कि मैं अपने देश का विकास और भी तेज गति से करूं जिससे भारत के अनुभव उन देशों के भी काम आ सकें: पीएम मोदी

19:44 PM

मेरा ये विश्वास दिनों-दिन तब और भी दृढ़ हो जाता है, जब मैं उन देशों के बारे में सोचता हूं, जो विकास की यात्रा में भारत की तरह ही अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं: पीएम मोदी

19:43 PM

आने वाले 5 वर्षों में हम अपने दूर-दराज के गांवों में सवा लाख किलोमीटर से ज्यादा नई सड़कें बनाने जा रहे हैं. वर्ष 2022, जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का पर्व मनाएगा, तब तक हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और घरों का निर्माण करने वाले हैं: पीएम मोदी

19:43 PM

वर्ष 2022, जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का पर्व मनाएगा, तब तक हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और घरों का निर्माण करने वाले हैं: पीएम मोदी

19:43 PM

आने वाले 5 वर्षों में हम जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही 15 करोड़ घरों को पानी की सप्लाई से जोड़ने वाले हैं: पीएम

19:42 PM

विश्व ने भले ही टी.बी. से मुक्ति के लिए वर्ष 2030 तक का समय रखा हो, लेकिन हम 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त करने के लिए काम कर रहे हैं: पीएम मोदी

19:41 PM

भारत, हजारों वर्ष पुरानी एक महान संस्कृति है, जिसकी अपनी जीवंत परंपराएं हैं, जो वैश्विक सपनों को अपने में समेटे हुए है. हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति, जीव में शिव देखती है: पीएम

19:40 PM

बापू की 150वीं जयंती पर संबोधन गर्व की बात: पीएम मोदी

19:39 PM

सिर्फ 5 साल में 11 करोड़ शौचालय बनाए: पीएम मोदी

19:38 PM
19:34 PM
19:34 PM

UNGA में शुरू हुआ पीएम मोदी का भाषण

19:31 PM

संयुक्त राष्ट्र के हॉल में पहुंचे पीएम मोदी

19:29 PM

UNGA में जलवायु परिवर्तन पर भी बात करेंगे पीएम मोदी

19:24 PM

UNGA में आतंकवाद पर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आह्वान कर सकते हैं पीएम मोदी

19:21 PM

थोड़ी देर में UNGA में होगा पीएम मोदी का भाषण

fallback

19:19 PM

संयुक्त राष्ट्र के बाहर लग रहे हैं 'भारत माता की जय' के नारे, भारतीय समुदाय के लोगों ने की नारेबाजी

19:17 PM

UNGA में तीसरे स्पीकर लिसोथो के प्रधानमंत्री अपनी बात रख रहे हैं, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण होगा

19:11 PM
19:10 PM

पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहुंचने वाले हैं

19:10 PM

थोड़ी देर में UNGA में होगा पीएम मोदी का भाषण, आतंकवाद पर कर सकते हैं बात

18:58 PM

संयुक्त राष्ट्र के हॉल में पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

18:54 PM
18:49 PM

एक हवाई जहाज के द्वारा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के पास बैनर लहराया गया जिस पर लिखा था, संयुक्त राष्ट्र (UN) को बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के हनन को खत्म करने में मदद करनी चाहिए.

fallback

18:42 PM

न्यूयॉर्क में बलोच संगठन द्वारा बलूचिस्तान में मानव अधिकार की स्थिति पर प्रकाश डालने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है.

Trending news