PM Modi Varanasi Visit Live: PM Modi ने किया रुद्राक्ष का उद्घाटन, जापान को बताया सबसे विश्वसनीय दोस्त
Advertisement
trendingNow1942400

PM Modi Varanasi Visit Live: PM Modi ने किया रुद्राक्ष का उद्घाटन, जापान को बताया सबसे विश्वसनीय दोस्त

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (PM Narendra Modi Varanasi Visit) पहुंच गए हैं और बीएचयू में बटन दबाकर 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा है और करीब 8 महीने बाद वह यहां पहुंचे हैं.

पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. (फोटो सोर्स- बीजेपी ट्विटर)
LIVE Blog
15 July 2021
14:26 PM

पीएम मोदी ने जापान को बताया सबसे विश्वसनीय दोस्त

पीएम मोदी ने कहा, 'चाहे स्ट्रेटेजिक एरिया हो या इकोनॉमिक एरिया, जापान आज भारत के सबसे विश्वसनीय दोस्तों में से एक है. हमारी दोस्ती को इस पूरे क्षेत्र की सबसे नेचुरल पार्टनरशिप में से एक माना जाता है. 

14:17 PM

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'अभी अपने पिछले कार्यक्रम में मैंने काशीवासियों से कहा था कि इस बार काफी लंबे समय के बाद आपके बीच आने का सौभाग्य मिला, लेकिन बनारस का मिजाज ऐसा है कि अरसा भले ही लंबा हो जाए, परंतु ये शहर जब मिलता है तो भरपूर रस एक साथ ही भरकर दे देता है.'

13:59 PM

पीएम ने किया रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया है. इसकी बिल्डिंग को शिवलिंग की तरह डिजाइन किया गया है और केंद्र में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार में तैयार की गई है. यह पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी. यह दो मंजिला केंद्र सिगरा इलाके में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है और इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है.

12:13 PM

रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे. इसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है.

12:11 PM

'अब मंडियों को भी मिलेगा कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का लाभ'

पीएम मोदी ने कहा, 'देश में आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड बनाया गया है, उसका लाभ अब हमारी कृषि मंडियों को भी मिलेगा. ये देश की कृषि मंडियों के तंत्र को आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाने की तरफ एक बड़ा कदम है.'

12:10 PM

बन रहा नया मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं. आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं. इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड ज़िला अस्पताल में जुड़ रहे हैं.'

 

12:02 PM

विकासवाद से चल रही है यूपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'आज उत्तर प्रदेश भाई-भतीजावाद से नहीं बल्कि विकासवाद से चल रही है. योगी सरकार यहां तेजी से विकास कर रही है. आज यूपी में माफिया और आतंक राज खत्म हो गया है.'

 

12:01 PM

इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन रहा यूपी

पीएम मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-करोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है.'

11:48 AM

पूर्वांचल की मेडिकल हब बन रही है काशी: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, 'अभी यूपी में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है. आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स यहां लोकार्पण भी किया गया है. काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है. जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.'

11:45 AM

पीएम मोदी ने की यूपी की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा, 'देश का सबसे बड़ा प्रदेश जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी लहर को जिस तरह यूपी ने संभाला, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका वो अभूतपूर्व है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं काशी के अपने साथियों का, यहां शासन-प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं. आपने दिन-रात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वो बहुत बड़ी सेवा है.आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है. आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है.'

11:44 AM

परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया.'

11:39 AM

काशी को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज काशी के विकास से जुड़े 15,00 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है. बनारस के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है वो सबकुछ महादेव के आशीर्वाद और बनारस की जनता के प्रयास से ही जारी है.'

10:57 AM

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू में बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया.

09:06 AM

PM Narendra Modi Varanasi Visit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की. बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे बीएचयू जाएंगे.

 

08:27 AM

काशी के पुरातन वैभव की पुनर्स्थापना: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा सड़क, जल परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि से जुड़ी लगभग ₹1500 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा. वाराणसी के सर्वांगीण विकास हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!'

अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी में जापान और भारत के आपसी सहयोग के प्रतीक 'रुद्राक्ष' अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा. काशी के पुरातन वैभव की पुनर्स्थापना के लिए संकल्पित आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद.

08:23 AM

क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम (PM Modi Varanasi Visit Schedule)?

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- पीएम मोदी सुबह 11.00 बजे बीएचयू हेलीपैड सभास्थल लोकार्पण शिलान्यास. 1583 करोड़ की 280 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी होगा.
- प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.15 पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और रुद्राक्ष का लोकार्पण करेंगे. कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के बाद भी पीएम मोदी का संबोधन होगा.
- दोपहर 2.00 बजे पीएम मोदी एमसीएच विंग में डॉक्टरों से बातचीत करेंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे काशी से रवाना हो जाएंगे.

08:22 AM

पीएम मोदी ‘रुद्राक्ष’ का करेंगे उद्घाटन

वाराणसी दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ (Rudraksh) का उद्घाटन करेंगे, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक को दिखाने वाला होगा. अधिकारियों ने बताया कि इस सम्मेलन केंद्र में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार में तैयार की गई है. यह पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी. यह दो मंजिला केंद्र सिगरा इलाके में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है और इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है.

08:22 AM

पीएम मोदी काशी को देंगे 1500 करोड़ की सौगात

जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी से सहायता प्राप्त वाराणसी इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर (वीसीसी) के मुख्य हॉल को जरूरत पड़ने पर छोटे स्थानों में डिवाइड किया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी वाराणसी के दौरे में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं (Multiple Development Projects) का उद्घाटन करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे.

08:20 AM

8 महीने बाद वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करीब 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र 'रुद्राक्ष' (Rudraksh) का उद्घाटन करेंगे, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक को दिखाने वाला होगा. 

Trending news